live
S M L

New Song : 'फिरंगी' कपिल ने 'गुलबदन' देख किया कुछ ऐसा काम, देखें वीडियो

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्‍म 'फिरंगी' का नया गाना 'गुलबदन' रिलीज हो गया है

Updated On: Nov 23, 2017 08:28 AM IST

Rajni Ashish

0
New Song :   'फिरंगी' कपिल ने 'गुलबदन' देख किया कुछ ऐसा काम, देखें वीडियो

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्‍म 'फिरंगी' का नया गाना 'गुलबदन' रिलीज हो गया है और आते ही ये गाना सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को डाले अभी कुछ ही घंटे का वक्त हुआ है और 1,24,607 व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म का ये सॉन्ग मुजरा थीम बेस्ड है.इस गाने में कपिल की एक्टिंग कमाल की लग रही है. शुरुआत में वो सहमे हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन कुछ देर बाद ‘गुलबदन’ के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं .फिल्म में इस गाने को एक आइटम नंबर की तरह पेश किया गया है. इस गाने को ममता शर्मा ने अपनी आवाज दी हैं इस गाने का संगीत जितेंद्र शाह ने दिया है. बता दें, ना सिर्फ कपिल इस फिल्म में बतौर नायक काम कर रहे हैं बल्कि इसके प्रोड्यूसर भी वो खुद हैं. इस गाने में कपिल का अंदाज देखकर आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. आप भी देखिये कपिल की फिल्म का ये नया गाना.

आपको बता दें कि पहले 'फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद के बाद अब फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी गई है. अगले महीने 1 दिसंबर को पद्मावती की रिलीज टलने के बाद कई फिल्मों पर इसका असर पड़ा है. 1 दिसंबर को पद्मावती से पहले और बाद में रिलीज होने वाली फिल्मों की डेट में बदलाव किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi