live
S M L

Promo : कपिल शर्मा की लाचारी को देख अब नौकरानी ने भी छोड़ा उनका साथ

एक बार फिर कपिल खुद की लाचारी का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं

Updated On: Mar 07, 2018 08:45 PM IST

Rajni Ashish

0
Promo : कपिल शर्मा की लाचारी को देख अब नौकरानी ने भी छोड़ा उनका साथ

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा लम्बे वक्त के बाद छोटे पर्दे पर धमाकेदार अंदाज में टीवी पर अपने नए कॉमेडी शो के साथ वापसी करने जा रहे हैं. कपिल सोनी टीवी पर नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ लेकर आ रहे हैं. कपिल एक बार फिर से सोनी टीवी पर दर्शकों को अपने कॉमेडी से हंसाते-गुदगुदाते नजर आएंगे. कपिल अब एकदम फिट हैं और वो कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बार एकदम अलग अंदाज में. कपिल के शो का पहला प्रोमो कुछ दिन पहले सामने आया था जिसमें वो अपने बुरे दिनों पर चुटकी लेते हुए नजर आए थे. एक बार फिर कपिल खुद की लाचारी का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीजर में कपिल नौकरानी से अख़बार मांगते है तो वह कहती है कि, अखबार में नो उधार, ऐसा पेपर वाला बोलके गया है." इसके बाद जब कपिल नौकरानी से चाय मांगते है तो वह कहती है कि, ‘पहले का हिसाब दो, फिर दूध लो ऐसा दूध वाला बोलकर गया है. आखिर में टीवी चालू करने पर उसमें भी बैलेंस ना होने का मैसेज दिखाई देता है. जिसके बाद नौकरानी भी कपिल का साथ छोड़कर जाने लगती है. लेकिन तभी कपिल को सोनी टीवी से कॉल आ जाता है. फिलहाल आप यहां नीचे शो का प्रोमो देखिए जो तेजी से वायरल हो रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi