ट्विटर पर कपिल ने एक फैन के सुनील ग्रोवर को वापस लाने के पूछे गए सवाल पर कहा कि, ‘जब भी उनका दिल करे...मैंने बहुत बार बोला है.’
कपिल अपने शो में सुनील ग्रोवर को अब भी वापस लाना चाहते हैं. ऐसा एक ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल ने लिखा है. कपिल के ट्विटर हैंडल पर एक फैन ने जब सुनील को शो पर वापस लाने की बात की तो कपिल ने कहा कि ‘जब भी उनका दिल करे, मैंने बहुत बार बोला है’.
Jab b unka dil kare.. I told him many times ..
— KAPIL (@KapilSharmaK9) June 4, 2017
कपिल को आज भी सुनील की कमी खल रही है. क्योंकि शो की टीआरपी भी अब वैसी नहीं रही जो सुनील के शो में होने के वक्त थी.
कुछ दिनों पहले कपिल और सुनील के बीच फ्लाइट में झगड़ा हो गया था जिस दरम्यान कपिल ने सुनील को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद सुनील और शो से जुड़े कई कलाकारों ने शो से किनारा कर लिया था.
सुनील ने उस वक्त ये साफ कर दिया था कि वो शो में वापस नहीं लौटेंगे. खबर तो ये भी आ रही थी कि सुनील जल्द ही सोनी टीवी पर ही अपना नया शो शुरु कर सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस शो की कोई पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
सोनी चैनल ने बहुत कोशिशें कीं दोनों के बीच सुलह कराने की, लेकिन उसका कोई फायदा न तो सोनी चैनल को मिला और न ही कपिल को.
Paji @WhoSunilGrover sry if I hurt u unintentionally.u knw vry well how much I luv u. M also upset .love n regards always:)
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 20, 2017
सुनील ने आखिरकार शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और फिलहाल वो लाइव शो कर रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले सलमान खान, सुनील ग्रोवर के शो को प्रोमोट करने आए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.