live
S M L

OMG : कॉमेडी नहीं बल्कि ये शो लेकर आना चाहते हैं कपिल शर्मा

रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्शकों को अपनी कॉमेडी से हंसाने के बाद अब कपिल शर्मा एक गेम शो लाने का प्लान कर रहे हैं.

Updated On: Jan 16, 2018 05:40 PM IST

Rajni Ashish

0
OMG :  कॉमेडी नहीं बल्कि ये शो लेकर आना चाहते हैं कपिल शर्मा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पिछले एक साल से लगातार विवादों में रहे हैं. कपिल के लिए पिछला कुछ वक्त मुश्किलों भरा ही रहा है. जहां सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' भी बंद हो गया. इसके बाद उनकी हालिया रिलीज 'फिरंगी' भी बॉक्स ऑफिस फ्लॉप हो गई. अब कपिल अपने डगमगाते करियर को संवारने के लिए जल्द नए अवतार में दिखाई देने वाले हैं. स्पॉटबॉय.कॉम की खबर के मुताबिक कपिल अब टीवी पर कॉमेडी शो नहीं बल्कि एक गेम शो लाने का प्लान कर रहे हैं.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि अब कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो के इतर एक नए जोन में जाने की तैयारी कर रहे हैं. इस प्लान के लिए वे हाल ही में सोनी टीवी की टीम से मिल थे. जहां उन्होंने चैनल को एक गेम शो के बारे में बताया.

रिपोर्ट के मुताबिक कपिल अपनी करीबी दोस्त निकुंज मलिक के साथ एक शो करना चाह रहे हैं. आपको बता दें कि निकुंज मलिक ने राहुल महाजन के स्वयंवर में हिस्सा लिया था. सालों से दर्शकों को अपनी कॉमेडी से एंटरटेन करने वाले कपिल शर्मा को लगता है कि अब उन्हें गेम शो लेकर आना चाहिए. वैसे अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि कपिल का ये नया शो क्या उनके पुराने शो की ही तरह हिट होगा या नहीं

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi