कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा 2 महीने तक ट्विटर से गायब थे, उनकी कल ही ट्विटर पर वापसी हुई है. उन्होंने फैंस से ट्विटर के जरिए बातचीत भी किया.इससे पहले कपिल ने 6 अप्रैल को ट्वीट कर कुछ लोगो पर उनकी छवि खराब करने के आरोप भी लगाए थे.
कपिल को मिला सलमान का साथ
जहां कपिल लगातार विवादों में घिरे हुए हैं वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कपिल शर्मा को सलमान खान का सहारा मिल सकता है. कपिल शर्मा सलमान खान के साथ फिल्म 'शेरखान' में नजर आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि बहुत पहले 'कॉमेडी सर्कस' के दौरान कपिल शर्मा से सलमान खान के भाई सोहेल खान ने वादा किया था कि वो अपनी अगली फिल्म 'शेरखान' में उन्हें मौका देंगे. लेकिन शो खत्म हो गया उसके बाद कपिल का खुद का शो भी आ गया, फिल्में भी आ गई, लेकिन सोहेल की 'शेरखान' का कुछ अता पता नहीं चला. अब एक बार फिर शेरखान की चर्चा खबरों में है। बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि सोहेल खान द्वारा निर्मित इस फिल्म में कपिल शर्मा नजर आ सकते हैं. हालांकि इस बारे में सोहेल या कपिल की टीम की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ट्विटर पर कपिल ने क्या लिखा?
Hello friends .. hope all well .. let’s have a chat tonight by 11 pm .. till then listen this Punjabi dance number by my friends @drzeusworld @ZoraWorldwide https://t.co/R0JhG2paOt
— KAPIL (@KapilSharmaK9) June 7, 2018
आखिरकार दो महीने बाद ट्विटर पर देर रात लौटे कपिल ने घोषणा की - "मैं फैंस के साथ ट्वीट पर चैट करूंगा." कपिल के इस ट्वीट का फैंस ने जबरदस्त रेस्पांस दिया. फैंस ने उनसे पूछा- "आप इतने दिनों से कहां थे." कपिल ने बताया- "मैं ट्रैवलिंग कर रहा था." अपनी वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा- "मैं जल्द नए शो के साथ वापस आने वाला हूं."
Traveling
— KAPIL (@KapilSharmaK9) June 7, 2018
वैसे माना जा रहा है कि "फैमिली टाइम" भी कपिल के पुराने शो की तरह खत्म हो चुका है. हालांकि सोनी टीवी के साथ उनके रिश्ते अब भी बेहतर ही हैं. फैमिली टाइम बंद होने का संकेत सोनी टीवी के बिजनेस हेड दानिश खान ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में दिया था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था- "कपिल जब भी स्वस्थ होंगे, हम उनके साथ फिर से काम करेंगे. हमें उनके साथ काम करने में बहुत खुशी होगी."
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.