live
S M L

कपिल के शो पर यूलिया का इशारा, सलमान से है प्यार

कपिल शर्मा के शो मेंं यूलिया ने हिंट दिया है कि उनका दिल अब किसी और का हो चुका है.

Updated On: Jan 11, 2017 08:34 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
कपिल के शो पर यूलिया का इशारा, सलमान से है प्यार

इंडिया में सलमान खान की गर्लफ्रेंड के नाम से मशहूर यूलिया वेंतूर ने क्या मान लिया है कि सलमान से उनको प्यार है. वैसे मोस्ट इलिजिबल बैचलर सलमान खान से प्यार करने वाली लड़कियों की संख्या लाखों में हो सकती है.

यूलिया के नाम पर ये खबर इसलिए बड़ी है कि पिछले करीब दो साल से सलमान की प्राइवेट लाइफ में यूलिया की एंट्री है. हमने कुछ ही दिन पहले आपको बताया था कि कैसे सलमान ने यूलिया की किस्मत के सितारे को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें: सलमान से चमकाया यूलिया की किस्मत का सितारा

खैर, कपिल शर्मा के शो पर यूलिया हिमेश रेशमिया के साथ पहुंची थीं. यहां पर जब एक महिला ने यूलिया से सवाल किया, जो कि कपिल के शो का स्क्रिप्टिड हिस्सा होता है, कि क्या यूलिया उनके बेटे से शादी करेंगी? यूलिया का जवाब था कि उनका दिल अब किसी और का हो चुका है. क्या ये यूलिया का सलमान को दिल देने का ऐलान था?

सलमान के साथ रहती हैं

रोमानिया की रहने वाली यूलिया सलमान खान के बर्थडे के कुछ ही दिन पहले फिर से भारत आई हैं. वैसे काफी बार उन्हें सलमान के साथ कैमरों में कैद किया जा चुका है. उन्होंने सलमान के अपने दिल में कैद कर लिया है इसका हिंट उन्होंने पब्लिक में भले ही पहली बार दिया हो लेकिन सलमान का साथ अब करीब दो साल पुराना हो चला है. हर बड़े मौके पर वो सलमान के साथ नजर आ रही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi