हमने आपको कुछ दिनों पहले ही बताया था कि कपिल शर्मा धमाकेदार अंदाज में टीवी पर अपने नए कॉमेडी शो के साथ वापसी करने जा रहे हैं. कपिल एक बार फिर से सोनी टीवी पर दर्शकों को अपने कॉमेडी से हंसाते-गुदगुदाते नजर आएंगे. कपिल अब एकदम फिट हैं और वो कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बार एकदम अलग अंदाज में. कपिल के शो का प्रोमो भी सामने आ गया है जिसमें अपने बुरे दिनों पर चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं.कपिल के प्रोमो से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी उनका शो दर्शकों को पूरी तरह से एंटरटेन करने की कोशिश करेगा. सोनी टीवी ने कपिल के प्रोमो के साथ लिखा है - लौट कर आ रहा है कपिल शर्मा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर, कुछ अलग लेकर. इस बार हंसी के अलावा कुछ और भी है जाएगा देकर. इससे साफ़ होता है कि इस बार कपिल सिर्फ कॉमेडी शो लेकर नहीं आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल एक कॉमेडी गेम शो ला सकते हैं जिसमें दर्शकों जीतने पर ईनाम भी मिल सकता है.
Laut kar aaraha hai Kapil Sharma Sony Entertainment Television par, kuch alag lekar. Iss baar hasi ke alaava kuch aur bhi hai jo jayega dekar. Kya, kab aur kaise? Jaanne ke liye dekhte rahiye @SonyTV @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/F0I9w6BGnE
— Sony TV (@SonyTV) February 9, 2018
कपिल ने अपने नए शो के नाम किया खुलासा
कपिल ने फेसबुक लाइव चैट में शो के नाम का खुलासा कर ही दिया. फेसबुक लाइव चैट के दौरान कपिल ने बताया कि शो का नाम 'फैमिली विद कपिल शर्मा' होगा. इस बार शो का फॉर्मेट भी थोड़ा बदला गया है. इस बार अलग-अलग शहरों के लोग भी ऑडियंस के तौर पर शो में शामिल हो सकते हैं.शो के मार्च के आखिर में लॉन्च की उम्मीद की जा रही है. एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा था कि, ‘जल्द ही टीवी पर दोबारा अपना कॉमेडी शो शुरू करने वाला हूं. लेकिन बड़े बदलाव के साथ. कपिल ने बताया कि वे खुद भी इस बात को समझने लगे थे कि अब शो में बोरियत हो रही है. कोई नयापन नहीं रहा. इसलिए खुद को और दर्शको को ब्रेक देने के इरादे से शो बंद कर दिया. कपिल ने कहा कि 'अगर मैं शो में बदलाव नहीं करता हूं तो मेरे लिए और दर्शकों के लिए ये उबाऊ हो जाएगा, इसलिए मैं मे शो द कपिल शर्मा शो में बड़ा बदलाव लाने की योजना बना रहा हूं. जहां तक फिल्मों का सवाल है तो मैं हर बार कुछ नया करने की कोशिश करूंगा'.
Show name is revealed by @KapilSharmaK9 on FB live. Its name is "FAMILY WITH KAPIL SHARMA"
— Ranjan Rajput (@Ranjan_Rajput_) February 10, 2018
COMEDY KING IS BACK pic.twitter.com/iE04Q3J7ge
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.