live
S M L

Big Revealation : कपिल ने किया अपने नए शो के नाम का कुछ इस अंदाज में खुलासा

फेसबुक लाइव चैट के दौरान कपिल ने बताया कि शो का नाम 'फैमिली विद कपिल शर्मा' होगा.

Updated On: Feb 12, 2018 07:34 PM IST

Rajni Ashish

0
Big Revealation : कपिल ने किया अपने नए शो के नाम का कुछ इस अंदाज में खुलासा

हमने आपको कुछ दिनों पहले ही बताया था कि कपिल शर्मा धमाकेदार अंदाज में टीवी पर अपने नए कॉमेडी शो के साथ वापसी करने जा रहे हैं. कपिल एक बार फिर से सोनी टीवी पर दर्शकों को अपने कॉमेडी से हंसाते-गुदगुदाते नजर आएंगे. कपिल अब एकदम फिट हैं और वो कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बार एकदम अलग अंदाज में. कपिल के शो का प्रोमो भी सामने आ गया है जिसमें अपने बुरे दिनों पर चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं.कपिल के प्रोमो से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी उनका शो दर्शकों को पूरी तरह से एंटरटेन करने की कोशिश करेगा. सोनी टीवी ने कपिल के प्रोमो के साथ लिखा है - लौट कर आ रहा है कपिल शर्मा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर, कुछ अलग लेकर. इस बार हंसी के अलावा कुछ और भी है जाएगा देकर. इससे साफ़ होता है कि इस बार कपिल सिर्फ कॉमेडी शो लेकर नहीं आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल एक कॉमेडी गेम शो ला सकते हैं जिसमें दर्शकों जीतने पर ईनाम भी मिल सकता है.

कपिल ने अपने नए शो के नाम किया खुलासा

कपिल ने फेसबुक लाइव चैट में शो के नाम का खुलासा कर ही दिया. फेसबुक लाइव चैट के दौरान कपिल ने बताया कि शो का नाम 'फैमिली विद कपिल शर्मा' होगा. इस बार शो का फॉर्मेट भी थोड़ा बदला गया है. इस बार अलग-अलग शहरों के लोग भी ऑडियंस के तौर पर शो में शामिल हो सकते हैं.शो के मार्च के आखिर में लॉन्च की उम्मीद की जा रही है. एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा था कि, ‘जल्द ही टीवी पर दोबारा अपना कॉमेडी शो शुरू करने वाला हूं. लेकिन बड़े बदलाव के साथ. कपिल ने बताया कि वे खुद भी इस बात को समझने लगे थे कि अब शो में बोरियत हो रही है. कोई नयापन नहीं रहा. इसलिए खुद को और दर्शको को ब्रेक देने के इरादे से शो बंद कर दिया. कपिल ने कहा कि 'अगर मैं शो में बदलाव नहीं करता हूं तो मेरे लिए और दर्शकों के लिए ये उबाऊ हो जाएगा, इसलिए मैं मे शो द कपिल शर्मा शो में बड़ा बदलाव लाने की योजना बना रहा हूं. जहां तक फिल्मों का सवाल है तो मैं हर बार कुछ नया करने की कोशिश करूंगा'.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi