live
S M L

खराब दौर याद करके इमोशनल हुए कपिल शर्मा, कह दी बड़ी बात

कपिल ने फिक्की फ्रेम्स के इवेंट पर अपने बुरे दौर पर बात करते हुए कहा ‘आप गलतियों से बहुत कुछ सीखते हैं.

Updated On: Mar 17, 2019 08:58 PM IST

Rajni Ashish

0
खराब दौर याद करके इमोशनल हुए कपिल शर्मा, कह दी बड़ी बात

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने जबसे टीवी पर वापसी की है तब से वो लगातार छाए हुए हैं. इसके पहले कपिल को काफी वक्त तक बुरे दौर से गुजरना पड़ा था. शो शुरू होने से पहले कपिल लगातार गलत वजहों से खबरों में रहे थे. कपिल पर जहां एक पत्रकार से फोन पर गाली गलौज करने का आरोप लगा था तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वो डिप्रेशन के भी शिकार हो गए थे. इसी दौरान उन्हें अपना नया शो 'फॅमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' को अचानक बंद करना पड़ा.

अब कपिल ने फिक्की फ्रेम्स के इवेंट पर अपने बुरे दौर पर बात करते हुए कहा ‘आप गलतियों से बहुत कुछ सीखते हैं. मैंने भी अपने खराब वक्त से काफी कुछ सीखा है और मैं उसे अब दोबारा नहीं दोहराऊंगा. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो मेरे खराब वक्त में मेरे साथ खड़े रहे. मुझे आज केवल नकारात्मकता से ही डर लगता है क्योंकि यही सबसे ज्यादा बेची जाती है. जो खबरें आज पब्लिश होती हैं, उनमें बहुत कम सच्चाई होती है. कुछ लोगों को मेरे बारे में सब कुछ पता है और कुछ लोगों को मेरे बारे कुछ भी नहीं पता है’

कपिल ने आगे कहा ‘मैं सीधे दिल से बात करता हूं, हालांकि मैं अब थोड़ा सतर्क रहने लगा हूं. एक सेलेब होने के नाते आप पर बड़ी जिम्मेदारी होती है और मुझे लगता है कि अब मुझे मैच्योर हो जाना चाहिए. मुझे फालतू की बातें नहीं करनी चाहिए.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi