देश भर में संजय लीला भंसाली की दीपिका, शाहिद और रणवीर सिंह स्टारर 'पद्मावती' को लेकर हंगामा छाया हुआ है. पहले ये फिल्म 1 दिसबंर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म को लेकर मचे विवाद की वजह से इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है. यानी अब ये फिल्म 1 दिसबंर को रिलीज नहीं होगी जिसकी वजह से मेकर्स को काफी घाटा होने वाला है. यहां तक तो ठीक था लेकिन अब पता चल रहा है कि इस पूरे विवाद का असर कपिल शर्मा की 'फिरंगी' पर भी पड़ गया है. पहले ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब खबरों के मुताबिक 'पद्मावती' की जगह कपिल शर्मा की 'फिरंगी' 1 दिसबंर को रिलीज हो सकती है.
फिरंगी को भी नहीं मिला सर्टिफिकेट, बढ़ सकती है रिलीज डेट
आजतक की खबर के मुताबिक 'फिरंगी' की रिलीज तो इसी हफ्ते होनी थी, लेकिन फिल्म को अभी तक सीबीएफसी से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- फिल्म को सीबीएफसी को भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक इसे सर्टिफिकेट मिला नहीं है. आज फिल्म को सर्टिफिकेट मिल सकता है. उस केस में फिल्म 24 नवंबर को ही रिलीज होगी, लेकिन पद्मावती की रिलीज टल जाने से प्रोड्यूसर्स 1 दिसबंर को फिल्म रिलीज करने की सोच रहे हैं. अगर प्रोड्यूसर्स फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज करते हैं तो यह सोलो रिलीज होगी और 15 दिसंबर को 'फुकरे रिटर्न्स' रिलीज होने से पहले इसे दो हफ्ते भी मिल जाएंगे. इससे इसके कलेक्शन को भी फायदा मिलेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.