live
S M L

Viral : कपिल ने जिसके खिलाफ केस किया उसने लिखा-सामने आओ तुम्हारी मदद करेंगे

प्रीति सिमोस की बहन नीति सिमोस ने भी कपिल के लिए एक ओपन लेटर लिखा है. अपने इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि हम आपकी मदद करना चाहते हैं.

Updated On: Apr 11, 2018 10:59 AM IST

Rajni Ashish

0
Viral : कपिल ने जिसके खिलाफ केस किया उसने लिखा-सामने आओ तुम्हारी मदद करेंगे

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कुछ वक्त से एक बार फिर गलत कारणों के चलते सुर्खियों में बनें हुए हैं. पिछले कई दिनों से लगातार विवादों में फंसे कपिल के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' पर भी संकट के बादल गहराने लगे हैं. कपिल शर्मा अपनी मानसिक स्थिति के कारण सुर्खियों में बने हैं. कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी एक्स मैनेजर प्रीति सिमोस, उनकी बहन नीति सिमोस और पत्रकार विक्की लालवानी के खिलाफ 25 लाख रुपए वसूलने का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद अब प्रीति सिमोस की बहन नीति सिमोस ने भी कपिल के लिए एक ओपन लेटर लिखा है. अपने इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि हम आपकी मदद करना चाहते हैं. नीति ने कपिल की इस हालत के लिए उनके दोस्तों और शराब को जिम्मेदार ठहराया है

उन्होंने लिखा, 4-5 दिनों से काफी लोग हम पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. हालांकि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है. ये बात तुम अच्छे से जानते हो. तुमने कई बार हमें फोन और मैसज करके मदद मांगी है. यहां तक कि पिछले महीने तुम हमारे घर पर भी आए थे. मेरी फैमिली को तुम्हारी इस हालत से काफी दुख हुआ था. हम सभी तुम्हारे मसलों का हल निकालने की कोशिश कर रहे थे.

''तुम घर वापस गए और किसी प्रेशर के कारण फिर से गायब हो गए. अब हमारे पास तुम्हारी मदद करने का कोई रास्ता नहीं बचा. मुझे पता है कि जो भी तुमने हमपर आरोप लगाए हैं वे शराब या आसपास मौजूद लोगों के बहकावे में लगाए हैं.''

नीति ने आगे लिखा 'हम आपकी बहुत फिक्र करते हैं. तुम्हारे तनाव के लिए हमें दोषी ठहराया जा रहा है. ये बात सिर्फ आपको पता है भैय्या कि हमने पिछले एक साल में तुम्हें कितनी मदद करने की कोशिश की है'. हमें अंदाजा नहीं है कि क्या तुम्हें याद भी है वे इल्जाम जो तुमने हमपर लगाए हैं. हमारी विनती है कि तुम सामने आओ. हम तुमसे मिलना चाहते हैं. हमें तुम पर भरोसा है. अभी तुम कोई भी फैसला लेने की हालत में नहीं हो. तुम्हारे दोस्त तुम्हें गुमराह कर रहे हैं. तुम जब पिछले महीने हमसे मिले थे तो रोते हुए बोला था कि मैं फंस गया हूं. हम तुम्हें खुश देखना चाहते हैं

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi