live
S M L

Shocking: कपिल की को-एक्टर का खुलासा, 10 दिनों से नहीं हुई शो की शूटिंग

हाल ही में कपिल के शो मे उनकी को-होस्ट नेहा भी दूसरे चैनल के शो की शूटिंग करती नजर आईं.

Updated On: Apr 12, 2018 01:11 PM IST

Rajni Ashish

0
Shocking: कपिल की को-एक्टर का खुलासा, 10 दिनों से नहीं हुई शो की शूटिंग

कप‍िल शर्मा इन दिनों कई विवादों में घिरे हुए हैं. सिर्फ 3 एपिसोड शूट हुए उनके नए शो के भी बंद होने की खबरें आ रही हैं. हाल ही में कपिल के शो मे उनकी को-होस्ट नेहा भी दूसरे चैनल के शो की शूटिंग करती नजर आईं. जब इस बारे में नेहा से पूछा तो नेहा ने बताया की वह 10 दिनों से कपिल के शो की शूटिंग नहीं कर रहीं हैं.

आजतक में छपी खबर के अनुसार नेहा ने बताया, सोनी चैनल से परमिशन लेने के बाद ही मैंने दूसरे चैनल के शो में शूटिंग शुरू की. हालांकि मैंने कप‍िल शर्मा के शो फैमिली टाइम विद कप‍िल शर्मा को नहीं छोड़ा है. शो जब शुरू होगा मैं शूटिंग जरूर करूंगी. कलर्स पर आने वाले मेरे शो और कप‍िल के शो की टाइमिंग में क्लैश नहीं होगा.

A post shared by Neha Pendse (@neha.pendse) on

कलर्स के शो में शूटिंग करते हुए दिखाई दी थी नेहा

आपको बता दें नेहा कलर्स के शो एंटरटेनमेंट की रात के एक एपिसोड की शूटिंग में दिखाई दी थी. जब कपिल के ऑडियो पर नेहा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, हां, वो ट्वीट्स आपत्तिजनक थे लेकिन उनके पीछे की कहानी कोई नहीं जानता है कि वो सच हैं या किसी ने किस मकसद से किए थे. हम हमेशा किसी रिऐक्शन पर ही ध्यान देते हैं लेकिन कभी उसके कारण पर ध्यान नहीं देते हैं. हर कोई उस इंसान पर उंगली उठा रहा है लेकिन कोई उसकी वजह नहीं समझना चाहता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

नेहा ‘फैमिली टाइम विद कप‍िल शर्मा’ से पहले लाइफ ओके के शो ‘मे आई कम इन मैडम’ में नजर आई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi