live
S M L

Buzz : कपिल के रानी मुखर्जी के साथ शूट कैंसल करने पर सोनी टीवी को हुआ लाखों का नुकसान

मनोरंजन | Rajni Ashish | Mar 29, 2018 11:35 AM IST
X
1/ 8
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सोनी टीवी पर अपने नए शो 'फैमिल टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ लम्बे वक्त के बाद वापसी कर चुके हैं.

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सोनी टीवी पर अपने नए शो 'फैमिल टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ लम्बे वक्त के बाद वापसी कर चुके हैं.

X
2/ 8
लेकिन शो के शुरु होने से पहले ही एक बार फिर कपिल शो के कैंसिल होने की वजह से सुर्खियों में हैं

लेकिन शो के शुरु होने से पहले ही एक बार फिर कपिल शो के कैंसिल होने की वजह से सुर्खियों में हैं

X
3/ 8
रिपोर्ट के मुताबिक कप‍िल ने रानी मुखर्जी के 'हिचकी' प्रमोशन को भी कैंसिल कर दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक कप‍िल ने रानी मुखर्जी के 'हिचकी' प्रमोशन को भी कैंसिल कर दिया था.

X
4/ 8
रिपोर्ट के अनुसार कपिल के एक शो के कैंसिल होने से करीब 30 से 35 लाख का नुकसान होता है जिसकी वजह से सोनी टीवी परको तगड़ा घटा हुआ है. बताया जा रहा है कि शूट के दौरान लाइटमैन, इक्यूपमेंट, डेकोरेशन को मिलाकर कुल 30 से 35 लाख का खर्चा आता है. शो के लिए 13 कैमरों का इस्तेमाल होता है. लेकिन शूट कैंसल होने से चैनल को पूरा खर्चा उठाना पड़ता है.

रिपोर्ट के अनुसार कपिल के एक शो के कैंसिल होने से करीब 30 से 35 लाख का नुकसान होता है जिसकी वजह से सोनी टीवी परको तगड़ा घटा हुआ है. बताया जा रहा है कि शूट के दौरान लाइटमैन, इक्यूपमेंट, डेकोरेशन को मिलाकर कुल 30 से 35 लाख का खर्चा आता है. शो के लिए 13 कैमरों का इस्तेमाल होता है. लेकिन शूट कैंसल होने से चैनल को पूरा खर्चा उठाना पड़ता है.

X
5/ 8
रिपोर्ट में बताया जा रहा है क‍ि कप‍िल को शूट करने दोपहर दो बजे आना था. वहीं रानी मुखर्जी को शाम 6 बजे आने का मैसेज दिया गया था. लेकिन रानी के यशराज स्टूड‍ियो से निकलने के पहले ही उनकी टीम को शूट के 8 बजे शेड्यूल करने का मैसेज दे दिया गया. इस पर भी रानी की टीम शूट के लिए तैयार थी लेकिन आखिर में शूट को कैंसिल करने का मैसेज कप‍िल की टीम से आ गया.

रिपोर्ट में बताया जा रहा है क‍ि कप‍िल को शूट करने दोपहर दो बजे आना था. वहीं रानी मुखर्जी को शाम 6 बजे आने का मैसेज दिया गया था. लेकिन रानी के यशराज स्टूड‍ियो से निकलने के पहले ही उनकी टीम को शूट के 8 बजे शेड्यूल करने का मैसेज दे दिया गया. इस पर भी रानी की टीम शूट के लिए तैयार थी लेकिन आखिर में शूट को कैंसिल करने का मैसेज कप‍िल की टीम से आ गया.

X
6/ 8
वहीं रिपोर्ट्स में बताया गया था कि टाइगर श्रॉफ के साथ एपिसोड को कुछ तकनीकी खराबी के कारण शूट को कैंसिल करना पड़ा.

वहीं रिपोर्ट्स में बताया गया था कि टाइगर श्रॉफ के साथ एपिसोड को कुछ तकनीकी खराबी के कारण शूट को कैंसिल करना पड़ा.

X
7/ 8
इस पर कप‍िल ने सफाई देते हुए कहा था कि मेरा कोई शूट टाइगर के साथ नहीं था, ऐसे मे उसे कैंसिल करने का सवाल नहीं उठता.

इस पर कप‍िल ने सफाई देते हुए कहा था कि मेरा कोई शूट टाइगर के साथ नहीं था, ऐसे मे उसे कैंसिल करने का सवाल नहीं उठता.

X
8/ 8
आपको बता दें कि कपिल के पिछले शो 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान कपिल की तबियत बार बार खराब होने की वजह से शाहरुख खान औजर अजय देवगन जैसे स्टार्स को बिना शूट किये ही वापस जाना पड़ा था.

आपको बता दें कि कपिल के पिछले शो 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान कपिल की तबियत बार बार खराब होने की वजह से शाहरुख खान औजर अजय देवगन जैसे स्टार्स को बिना शूट किये ही वापस जाना पड़ा था.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी