एक बार फिर कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के शूट को कैंसिल करने की वजह से विवाद के घेरे में आ गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कई बार की तरह एक बार फिर कपिल शर्मा ने एक्टर अर्जुन रामपाल को अपने सेट पर इंतजार करवाया और बाद में शूट कैंसिल कर दिया जिसके बाद अर्जुन रामपाल को वापस लौटना पड़ा.
अर्जुन रामपाल को क्यों लौटना पड़ा कपिल के सेट से वापस ?
हाल ही में अर्जुन रामपाल और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश अपनी अपकमिंग मूवी 'डैडी' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा' शो के सेट पर पहुंचे. लेकिन काफी वक्त तक इंतजार करने के बाद उन्हें बताया गया कि कपिल की तबियत अचानक खराब हो गयी है जिसकी वजह से शूट को कैंसिल कर दिया गया है जिसके बाद दोनों अपने घर लौट गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल ने बताया कि इन दिनों उनकी तबीयत ठीक नहीं है और ऐसे में वो बिल्कुल भी शूटिंग करने की हालत में नहीं थे.
पहले भी कैंसिल कर दिया था शो
इसके पहले भी पिछले 2 महीनों में कपिल के सेट पर कई बार शो का शूट कपिल के तबियत के अचानक से खराब होने की वजह से कर दिया गया था. पहले 'गेस्ट इन लंदन, 'जब हैरी मेट सेजल' और 'मुबारकां' के स्टारकास्ट को इसी तरह इंतजार करने के बाद बिना शूट किये ही घर वापस जाना पड़ा था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.