live
S M L

83: कबीर खान पहले शेड्यूल से पहले फिल्म के लिए करने वाले हैं कुछ ऐसा

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रमोशन में जुटे हैं

Updated On: Feb 02, 2019 01:54 PM IST

Arbind Verma

0
83: कबीर खान पहले शेड्यूल से पहले फिल्म के लिए करने वाले हैं कुछ ऐसा

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रमोशन में जुटे हैं लेकिन इसके बाद वो कबीर खान की अगली फिल्म ‘83’ के लिए भी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं और मैदान में अपना पसीना बहा रहे हैं. इस फिल्म से जुड़ी एक और खास खबर सामने आ रही है.

मोहाली में आयोजित होगा बूट कैंप

रणवीर सिंह की अगली फिल्म ‘83’ का पहला शेड्यूल जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके लिए पूरी कास्ट को खास तैयारी कराई जा रही है. इसके लिए मोहाली में एक बूट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अप्रैल में होने वाला ये बूट कैंप 15 दिन का होगा. इस बूट कैंप के अलावा कपिल देव, यशपाल शर्मा, मदन लाल और कई अन्य रणजी प्लेयर्स हिस्सा लेने वाले हैं.कैंप में सभी क्रिकेटर्स सभी एक्टर्स को क्रिकेट के गुर और तकनीक सिखाएंगे. इसके बाद क्रिकेटर्स को अभी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे क्रिकेटरों के साथ खिलाया जाएगा. ट्रेनिंग कैंप से पहले सभी एक्टर्स को फरवरी के आखिर में क्रिकेटरों से मिलवाया जाएगा.

मुख्य भूमिका में होंगे 11 एक्टर्स

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में 11 एक्टर्स मुख्य भूमिका में होंगे. इनमें साउथ के स्टार जीवा क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत, एमी विर्क क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू और साहिल खट्टर क्रिकेटर सैय्यद किरमानी की भूमिका में नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi