रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रमोशन में बिजी हैं लेकिन साथ ही वो अपनी अगली फिल्म ‘83’ की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं. इस फिल्म के किरदारों को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. अब इस फेहरिस्त में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है.
चिराग पाटिल आएंगे नजर
रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘83’ को लेकर कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. आए दिन फिल्म के एक-एक करके किरदारों के नाम का खुलासा हो रहा है. खबर के मुताबिक, फिल्म में क्रिकेटर संदीप पाटिल के किरदार में मराठी एक्टर चिराग पाटिल नजर आएंगे. बता दें कि, चिराग पाटिल रियल लाइफ में संदीप पाटिल के ही बेटे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. तस्वीर के साथ तरण आदर्श ने लिखा कि, ‘क्रिकेटर #SandeepPatil के बेटे चिराग पाटिल, #83TheFilm में अपने पिता की भूमिका निभाएंगे..सितारे रणवीर सिंह को #कपिलदेव...कबीर खान के जरिए निर्देशित...मधु मेंटेना, विष्णु इंदुरी के जरिए निर्मित. कबीर खान...#CastOf83 #Relive83.’
Chirag Patil, son of cricketer #SandeepPatil, will play his father in #83TheFilm... Stars Ranveer Singh as #KapilDev... Directed by Kabir Khan... Presented by Reliance Entertainment... Produced by Madhu Mantena, Vishnu Induri and Kabir Khan... #CastOf83 #Relive83 pic.twitter.com/L0FBq171FM
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
कपिल देव की बायोपिक है ये फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये फिल्म कपिल देव की बायोपिक है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.