live
S M L

‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, दमदार लुक में नजर आईं कंगना

कंगना ने इस रोल के लिए घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी है, जिसका वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सामने आया था

Updated On: Aug 15, 2018 12:21 PM IST

Arbind Verma

0
‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, दमदार लुक में नजर आईं कंगना

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में कंगना हू-ब-हू रानी लक्ष्मीबाई के अवतार में नजर आ रही हैं. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से चल रही है. इस फिल्म के सेट से भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं.

मणिकर्णिका का नया पोस्ट हुआ रिलीज

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ काफी समय से चर्चा में है. इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही थी. कंगना इस फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का रोल अदा कर रही हैं. इस फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस तस्वीर में कंगना बिल्कुल रानी लक्ष्मीबाई के जैसी ही नजर आ रही हैं. कंगना ने इस रोल के लिए घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी है. जिसका वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सामने आया था. इस पोस्टर में कंगना ने अपने बेटे को अपनी पीठ पर बांधे हुए ब्रिटिश लोगों से युद्ध करती हुई नजर आ रही हैं.

आगे बढ़ाई गई फिल्म की रिलीज डेट

आपको बता दें कि, इस फिल्म को इसी साल की अप्रैल में रिलीज किया जाना था लेकिन वक्त से पहले प्रोडक्शन का काम पूरा न होने की वजह से फिल्म की रिलीज को आगे खिसका दिया गया. इसके बाद फिल्म को 7 अगस्त को रिलीज किया जाना था लेकिन फिर से इसकी रिलीज को आगे बढ़ाया गया. इस फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, सोनू सूद, अतुल कुलकर्णी और जिशु सेनगुप्ता जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi