14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर हमले के बाद से देशभर में आक्रोश का माहौल था. जिसके बाद मंगलवार सुबह भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिया. भारतीय वायुसेना ने अपने 12 मिराज विमानों के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की. जहां सेना ने 21 मिनट तक पाकिस्तान की जमीं पर घुसकर बमबारी की. वहीं खबर है कि इस बमबारी में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है. इस कार्यवाही के बाद से बॉलीवुड में इस स्ट्राइक को सलाम किया जा रहा है. ऐसे में कंगना रनौत ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पिंकविला के साथ खास बातचीत में कंगना ने कहा ''हम भारतीय वायुसेना को सलाम करते हैं जिन्होंने सच्चे हीरो की तरह एयर स्ट्राइक की. माननीय प्रधानमंत्री को निर्णायक कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद देते हैं. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू हो गई है. संदेश स्पष्ट है, जो भी बुरी नजर से इस देश को देखेगा उसकी आंखें नोंच ली जाएंगी. जय हिंद''
कंगना रनौत के अलावा भी कई बॉलीवुड सितारों ने इस स्ट्राइक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. देश में इस एयर स्ट्राइक के बाद से उत्साह का माहौल है. वहीं बॉलीवुड सितारे भी लगातार ' जय हो' का नारा लगा रहे हैं. बता दें, मोदी सरकार के शाशन में 2016 में उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये आर्मी का दूसरा बड़ा ऑपरेशन है. इसे सेकंड सर्जिकल स्ट्राइक भी कहा जा रहा है. देखना होगा अब क्या पाकिस्तान इसका जवाब देता है कि ये लड़ाई यही खत्म होती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.