बॉलीवुड में अपने बेबाक और बुलंद बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर करणी सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आपको बता दें, हाल ही में कंगना रनौत ने करणी सेना को आड़े हाथों लेते हुए करारा जवाब दिया है. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका कल यानी 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. जहां इस फिल्म के रिलीज से पहले करणी से वाले उपद्रव मचाने की कोशिश में जुटे हैं. कंगना पहले भी करणी सेना से कह चुकी हैं कि उनके फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे लेकर विरोध किया जाए.
हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कंगना ने रनौत ने कहा था कि ''चार इतिहासकारों ने मणिकर्णिका देखी है. हमने सेंसर से सर्टिफिकेट भी लिया है. इस बारे में करणी सेना को भी बता दिया गया है, लेकिन वे लगातार मुझे हैरेस कर रहे हैं. अगर वे नहीं रुके तो उन्हें भी पता होना चाहिए कि मैं भी राजपूत हूं और उनमें से एक-एक को नष्ट कर दूंगी.'' कंगना का ये बयान करणी सेना को पसंद नहीं आया है. कंगना के इस बयान के वजह से सेना ने कंगना को माफी मांगने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक कंगना माफी नहीं मांग लेती सेना उनके घर के बाहर विरोध करेगी.
लेकिन बीते रोज एक इवेंट पर पहुंची कंगना ने रनौत ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि '' मैं कभी किसी भी माफी नहीं मांगती, जब कोई मेरी गलती नहीं तो माफी किस बात की. हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है, उन्हें भी हमारा सहयोग देना चाहिए.'
[ यह भी पढ़ें: Dapper Look: रणवीर सिंह का ये स्टाइल देख आप उनके फैन हो जाएंगे, देखिए तस्वीरें ]
कंगना ने आगे कहा कि मणिकर्णिका ''मणिकर्णिका भारत की बेटी की तरह हैं, हम सबको मिलकर फिल्म को आगे बढ़ाना चाहिए, वो मेरी रिश्तेदार तो हैं नहीं, वह पूरे भारत की बेटी हैं. वह मेरे लिए भी वहीं हैं जो वो सबके लिए हैं. इस वजह से करणी सेना को मेरी फिल्म साथ देना चाहिए, सेना को यह फालतू का ईगो इश्यू मेरे साथ करने की जरूरत नहीं है. मैं यहां किसी को सॉरी-वौरी नहीं कहने वाली हूं.' कंगना का यव जवाब बताता है कि उन्हें अपने ऊपर और अपनी फिल्म पर कितना भरोसा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.