कंगना रनौत के इल्जामों पर आखिरकार ऋतिक रोशन ने चुप्पी तोड़ते हुए फेसबुक के जरिये कंगना को करारा जवाब देने की कोशिश की है. उन्होंने फेसबुक पर 766 शब्दों का लेटर शेयर कर कंगना पर निशाना साधा है. ट्विटर पर भी लेटर का 3 पेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया है. अब इसके जवाब में कंगना ने नहीं बल्कि उनकी बहन रंगोली चंदेल ने ऋतिक को काफी खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने भी एक के बाद एक ट्वीट्स कर ऋतिक पर निशाना साधते हुए उनसे कई सवाल किए.
जवाब नंबर 1
ऋतिक ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, 'मैंने अपना लैपटॉप और फोन साइबर सेल को दे दिया है, जबकि दूसरी पार्टी ने ऐसा करने से मना कर दिया है. इस पर रंगोली ने लिखा है कि मैं यहां ऋतिक से कंगना को किए गए मेल की स्क्रीन शॉट को सिर्फ गॉसिप के लिए शेयर नहीं कर रही, बल्कि ये बताने के लिए किया है कि ऋतिक बातचीत के लिए आई पैड का यूज करते थे ना कि लैपटॉप का.
Postin d mail frm Hrithik 2Kangna here nt fr petty gosip bt 2 shw dat he usd I pad fr comunicatin wid hr Nt d laptop pic.twitter.com/hl9vZB8MKm
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
जवाब नंबर 2
ऋतिक ने अपने लेटर में ये भी लिखा है कि कंगना ने जो उनके साथ तस्वीर सबके सामने शेयर की है, वो फोटोशॉप्ड है. रंगोली ने एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है- 'अगर आप इस तस्वीर की बात कर रहे हैं, तो हमें यह नहीं पता कि यह किसने रिलीज किया, लेकिन फोटोशॉप से आपका क्या मतलब है?'.
If u are talking about this picture we don't know who released it but what do you mean by photoshop? @iHrithik pic.twitter.com/KJT7GYRIhm
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
रंगोली ने आगे लिखा 'क्या यह आप नहीं है, जिसने कंगना की कमर को जकड़ रखा है और उसकी गर्दन सूंघ रहा है. कौन दिलचस्पी नहीं ले रहा है?'.
Is dat not u, who has grabbed Kangana's waist like a creep and smelling her neck, who seems disinterested? @iHrithik pic.twitter.com/I7YrLrEg6C
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
जवाब नंबर 3
रंगोली यहीं नहीं रुकी उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- तो क्या हुआ अगर आपकी एक्स वाइफ वहां थी. मुझे नहीं पता लेकिन हम सबने आपके दोस्त संग उनके अफयेर के बारे में पढ़ा है. प्लीज साबित करिए कि ये फोटोशॉप्ड है.
So what if ur ex wife ws dere, I don't knw bt we all read rumours about hr affair with your friend. Pls prove dis is photoshopped @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
जवाब नंबर 4
क्या आपकी पत्नी आपको अफेयर्स करने से रोक पाई थी. आप क्यों हमेशा उनके पीछे छुपते हो?
Could your wife stop you from having multiple affairs under her nose? Why you always hide behind her? @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
जवाब नंबर 5
इसके बाद रंगोली ने ऋतिक समेत उन सब लोगों को निशाने पर लिया जो कंगना द्वारा ऋतिक को सिली एक्स कहने और इस पूरे मामले को पब्लिक करने का इल्जाम लगाते हैं. रंगोली ने ऋतिक और उनकी टीम पर कंगना के बारे में फेक न्यूज फैलाने का इल्जाम लगाया है.
Everyone who accuses Kangana for calling him a silly ex....
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
....and starting it all should know that for months Hrithik's PR maliciously spread fake news like Kangana pinning over him....
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
.....Hrithik kicking Kangana out of projects, Kangana being replaced on Hrithik's insistence etc.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
जवाब नंबर 6
रंगोली यहीं नहीं रुकी, उन्होंने ऋतिक के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा 2016 में ऋतिक ने खुद पुलिस से कहा था कि कंगना को कोई और शख्स मुर्ख बना रहा है और उनका टारगेट वही शख्स है ना कि कंगना. लेकिन इसके बाद ऋतिक ने 3 बार वकील और बयान दोनों बदल दिए. रंगोली ने कहा कि पहले ऋतिक फाइनल कर लें कि वो किसी और शख्स को टारगेट कर रहे हैं या कंगना को.अगर वो कंगना को टारगेट कर रहे हैं तो उनकी मेडिकल रिपोर्ट सबके सामने रखें. आखिर में अपने ट्वीट में रंगोली ने लिखा 'अपनी एक बात साबित करिए और आपके खरीदे हुए ट्रॉल्स आपकी कोई सहायता नहीं कर पाएंगे.
In 2016 Hrithik said there is an imposter who is fooling Kangana and my target is the imposter not Kangana.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
...Hrithik changed 3 lawyers and his stance also, now Kangana is mentally ill and his new target , not the imposter.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
My question 2 Hrithik is u hv 2decide one thing if Kangna ws foold by ur impostr den she didn't imagine....
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
...and if she imagined then there was no imposter. #chooseone
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
If you choose imposter then show the imposter to the world if you choose Kangana's imagination then show us Kangana's medical reports.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
Prove one thing don't keep changing lawyers and stance. And Brainless paid trollers are not goin to help.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
क्या लिखा था ऋतिक ने ?
ऋतिक ने अपने फेसबुक पोस्ट में कंगना पर निशाना साधते हुए लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखा.
ऋतिक ने लिखा "मैं रचनात्मकता, उत्पादकता और रचनात्मक कार्य के पथ पर रहना चाहता हूं. जो कुछ भी इस दायरे में नहीं आता मैं उसे नजरअंदाज करता हूं और ध्यान भंग करने वाली चीज के सामान देखता हूं.
मुझे लगता है कि अज्ञानता की बातों को नजर अंदाज करके के सम्मान के रास्ते पर चलना, गलत और अनचाही चीजों से दूर रहने का सबसे सुगम रास्ता है. पर जिस तरह से बढ़ती सेहत की तकलीफ को नजर अंदाज करना घातक हो सकता है उसी तरह से ये मामला भी मेरे लिए अब घातक साबित हो रहा है.
मुझे लगता है कि मीडिया भी इस मामले को आसानी से छोड़ना नहीं चाहता है. इस मुद्दे पर अपनी सफाई पेश करके इस सर्कस में मुझे और बखेड़ा नहीं करना है क्योंकि मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है.
मुझे बिना किसी विकल्प के इस गंदे झमेले में घसीटा जा रहा है. ये ऐसी चीज है से जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं है.
सच्चाई तो यही है कि जिस औरत को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं मैं उनसे कभी अपनी पूरी जिंदगी में नहीं मिला हूं. हां, हमने साथ काम किया है. लेकिन इसके अलावा मैं अकेले में उनसे कभी नहीं मिला हूं.
समझने की कोशिश कीजिए, मैं किसी अफेयर के आरोप के खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं और ना ही एक अच्छी छवि बनाने की बचकानी हरकत कर रहा हूं. मैं अपनी गलतियों को अच्छे से जानता हूं. मैं इंसान हूं.
मैं अपना आप को किसी ऐसी चीज से बचा रहा हूं जो सोच से भी ज्यादा गंभीर, सेंसिटिव और नुकसानदेह है.
दुखी हूं कि मीडिया और पब्लिक से कुछ ही लोग सच जानना चाहते हैं. ये मेरा सबसे कठोर सबक रहा है.
अगर लोग इस झूंठ से कम्फर्टेबल हैं क्योंकि उनकी दुनिया को इस बात से कोई लेना देना नहीं कि एक लड़की को पीड़ित बताया गया है और एक आदमी को आरोपी तो फिर ठीक है. मैं उससे भी संतुष्ट हूं.
औरतों को कई सदियों से मर्दों द्वारा प्रताड़ना सहनी पड़ी है. मुझे सोचकर गुस्सा आता है कि किस तरह से कुछ आदमी ऐसे दरिंदगी दिखाते हैं. उन्हें सख्त सजा मिलनी चहिए. लेकिन अगर उस हिसाब से ये सोचा जा रहा है कि आदमी पीड़ित नहीं हो सकता और एक औरत झूंठ नहीं बोल सकती है तो ठीक है. मैं उससे भी संतुष्ट हूं.
दो हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज के बीच एक कथित तौर पर 7 साल लंबा अफेयर जिसका पीछे कोई सबूत नहीं.
ना कोई सबूत, ना कोई पापाराजी फोटोज और ना ही कोई गवाह. यहां तक ऐसा कोई स्मृति चिन्ह जैसे की सेल्फी भी नहीं जिसे उस कथित तौर पर बताए जा रहे सगाई (जो पेरिस में हुआ) पर लिया गया हो. ऐसा कुछ भी नहीं जो एक रोमांटिक रेलातोंशिप को साबित कर सके.
हां हमें तो बस दूसरी पार्टी को सुनना है क्योंकि हमारी सोच है कि एक औरत झूंठ क्यों बोलेगी?
मेरे पासपोर्ट डिटेल्स में ऐसी कोई भी जानकारी नहीं जो ये साबित कर सके कि मैंने देश के बाहर जनवरी 2014 में यात्रा किया है. क्योंकि इसी तारीख को पेरिस में उस कथित सगाई के होने की बात कही जा रही है.
इस रिलेशनशिप में सबूत के तौर पर बस मीडिया के साथ फोटोशॉप की गई एक फोटो पेश की जा रही है. जिसे अगले ही दिन मेरी बीवी और मेरे दोस्तों ने एक्सपोज कर दिया था.
हम ऐसे कोई भी सवाल नहीं पूछ रहे हैं क्योंकि हमें औरतों की रक्षा करना सिखाया गया है. खुद मुझे भी मेरे माता पिता और मेरी जिंदगी में पत्थर के दीवार की तरह सपोर्टीव मेरी बीवी ने यही सिखाया है. मैं उनके तहे दिल से आभारी हूं. मैं भी अपने बच्चों को यही आदर्श सिखाने की पूरी कोशिश करूंगा. और हां, मैं औरतों के लिए हमेशा खडा रहूंगा. हमेशा.
यहां 3000 एक तरफा ईमेल्स हैं जिन्हें या तो मैंने खुद को भेजा है या तो उस औरत ने मुझे भेजा है.साइबर क्राइम डिपार्टमेंट इन दोनों ही कहानी को कुछ ही दिनों में साफ कर देगा. इसी के लिए मैंने अपने सारे यंत्र जैसे लैपटॉप, फोन को सरेंडर कर दिया है जो अभी भी साइबर सेल के पास पड़े हैं. लेकिन दूसरी पार्टी ने तो ऐसा करने से भी मना कर दिया है. ये मामला अभी बंद नहीं हुआ है.
मैं एक बार फिर दुहराता हूं कि ये प्रेमियों के बीच हुआ झगड़ा नहीं है. मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि इसे उस तरह लेबल करके ना देखें और ये देखने की कोशिश करें कि सच्चाई क्या है.
मुझे पिछले चार सालों से इस मामले को लेकर परेशान किया गया है. और समाज में औरतों की तरफ पक्ष के कारण मैं अपने पास को इस मामले से बचाने में भी असमर्थ हूं.
मैं गुस्सा नहीं हूं. मैं शायद ही कभी क्रोध को अपने जीवन में आने दिया. मैंने अपनी जिंदगी में किसी भी औरत या आदमी से एक बार भी लड़ाई नहीं की. मेरे तलाक में भी कोई झगड़ा नहीं हुआ या फिर मेरे आसपास भी किसी से झगडा नहीं हुआ. मैंने हमेशा शांति को चुना है.
मैं यहां किसी पर अपराध लगाने या किसी को जज करने नहीं आया हूं. पर ये समय है सच को डिफेंड करने का. क्योंकि जब सच को भुगतना पड़ता है तो पुरे समाज को भुगतना पड़ता है. पूरी अवाम, घर से करीब लोग, फैमिली और बच्चों को भुगतना पड़ता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.