live
S M L

OMG: कंगना रनौत ने दीपिका और आलिया पर कसा तंज, कहा ' मुझे इग्नोर न करें''

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कंगना रनौत की अदाकारी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है इस एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से यह साफ कर दिया है कि किरदार कोई भी हो उसमें जान भरना कंगना को बखूबी आता है

Updated On: Jan 13, 2019 01:37 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG: कंगना रनौत ने दीपिका और आलिया पर कसा तंज, कहा ' मुझे इग्नोर न करें''

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कंगना रनौत की अदाकारी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है इस एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से यह साफ कर दिया है कि किरदार कोई भी हो उसमें जान भरना कंगना को बखूबी आता है. फिर वो चाहे उनकी फिल्म 'क्वीन' हो ये फिर ''तनु वेड्स मनु हो.'' यही वजह है कि कंगना की आज अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लेकिन इसके बाद भी कंगना खुद को बॉलीवुड से जुड़ा हुआ महसूस नहीं करती हैं. ये बात उनके बयानों से झलकती नजर आती हैं. वो बॉलीवुड से नाराज दिखाई देती हैं. वहीं हाल ही में कंगना ने बॉलीवुड में बाकी एक्ट्रेस संग कॉम्पिटिशन पर अपना पक्ष रखा है.

kangana-ranaut-film-manikarnika-shooting-set-new-photos-leaked_730X365

एक वेबसाइट के साथ अपनी खास बातचीत में कंगना ने कहा कि '' वे अपने साथ वाली एक्ट्रेस की खूब तारीफ करती हैं. सबको एक तरह से देखती हैं. किसी से घबराती नहीं. कई बार अपने भी देखा होगा की मैं आलिया भट्ट हो या अनुष्का शर्मा हो मैं सबको प्रशंसा करती हूं. अगर मुझे उनका काम अच्छा लगा तो में सामने से जाकर उनकी बहुत तारीफ करती हूं. ''

manikarnika-7591

कंगना ने आगे बात बढ़ाते हुए कहा कि '' मैंने दीपिका पादुकोण की 'पीकू' देखी थी मैंने वहां भी उनकी खूब तारीफ की थी. मैं अपने स्तर पर सबकी तारीफ करती हूं. सोनाक्षी सिन्हा की 'लुटेरा' देखने के बाद मैंने उन्हें भी बधाई दी थी. लेकिन ऐसा क्यों है कि मैं उनकी तरफ से ऐसी प्रशंसा नहीं पाती हूं. मुझे लगता है कि सभी लोग मुझे इग्नोर करते हैं. ऐसा क्यों हो रहा है ? मैं हूं. मेरी फिल्म को ढेर सारे व्यूज मिल रहे हैं.''

alia

कंगना ने मणिकर्णिका के बात करते हुए कहा कि '' मणिकर्णिका साल की सबसे प्रोमिसिंग फिल्मों में से एक है. फिर क्यों ऐसा मान लिया जाता है कि मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं है. यहां तक कि कोई मेरे ट्रेलर और टीजर के बारे में भी बात नहीं करता." वाकई कंगना की बात में दम तो है. आपको बता दें, कंगना की फिल्म मणिकर्णिका इस साल 25 जवनरी, 2019 को रिलीज हो रही है. जिसे लेकर उनके फैन्स बहुत ज्यादा उत्साहित हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi