बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. जैसा की हम आप को पहले बता चुके हैं. सोनू सूद ने कंगना रनौत के बुरे बर्ताव के चलते इस फिल्म को छोड़ दिया है. ऐसे में कंगना ने एक बयान जारी कर सोनू सूद के साथ अपने बूरे बर्ताव की बात का खंडन किया है. कंगना ने अब इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी को तोडा है.
कंगना ने पिंकविला से अपनी बातचीत में बताया ' सोनू को मुझसे मिले 1 साल हो गया है. हमारी आखरी मुलाकात उस वक्त हुई थी जब कृष इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे. इस वक्त सोनू अपनी फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वो हमें अपनी कुछ डेट्स दे सकते थे जिससे हम मणिकर्णिका की शूटिंग कर सके लेकिन उन्होंने ये नहीं किया. साथ ही फिल्म की टीम ने उन्हें कहानी भी सुनाई लेकिन उन्होंने मुझसे मिलने से मना कर दिया. इसका मतलब यह हुआ की सोनू एक महिला के अंतर्गत काम नहीं कर सकते हैं. ये सब जानकर मुझे अचरज होता है. क्योंकि सोनू मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं. मैंने उनके कहने पर उनकी फिल्म का म्यूजिक भी लॉन्च किया था.
इन सब के बाद मेरी सोनू से बात हुई उन्होंने मुझे किसी और के साथ काम करने को कह दिया था क्योंकि उनके पास शूटिंग के डेट्स नहीं थे. जिस वजह से मैंने इस फिल्म की कहानी जीशान अयूब को सुनाई और फिल्म में सदाशिव राव का रोल उन्हें पसंद भी आगया जिसके बाद उन्होंने मुझे सितंबर की डेट्स देदी. लेकिन इसी बीच सोनू ने प्रोडक्शन हाउस को फोन कर अपनी डेट्स देने की बात कही है. जिसके बाद मुझे पता लग रहा है मैंने उनके साथ कुछ गलत बर्ताव किया है. जब मैं उनसे मिली ही नहीं, मैंने फिल्म में उनका निर्देशन भी नहीं किया तो मेरा बर्ताव गलत कैसे हुआ.
कंगना ने यहां अपनी बातों को बेबाकी से रखा और खुद सोनू की बात करते हुए बताया 'सोनू ने इस फिल्म में कुश्ती का सीन रखने की मांग की थी. वह चाहते थे की एक कुश्ती का सीन हो जैसा दंगल में दिखाया गया था. उन्होंने इसके लिए 4 महीने बॉडी भी बनाई थी. इस सीन को उन्होंने ने स्क्रिप्ट में खुद एड किया था. जिसकी इजाजत उन्हें नहीं मिली. क्या इसमें भी मेरी गलती है.'
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग इस वक्त फिल्म की शूटिंग कर्जत के एनडी स्टूडियो में चल रही है. लेकिन अब सोनू सूद इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. देखना मजेदार होगा कंगना इस फिल्म में कितना कमाल दिखा पाती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.