बॉलीवुड में इन दिनों #MeToo सबसे चर्चित विषय बना हुआ है. जहां इसे बॉलीवुड का सपोर्ट भी मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने भी #MeToo अभियान को लेकर कई सारे ट्वीटस किए हैं. वहीं इन ट्वीटस में अध्ययन का इशारा कंगना की तरफ था. जहां उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई. पढ़िए अध्ययन का यह खास ट्वीट.
A lot of people asking me to share my #metoo story..iam sorry but when I did that 2 years ago I was shamed and humiliated...my parents whom I love the most had to listen to some obscene things on National tv ..I was clearly told that a guy with a failed career doesn’t
— adhyayen suman (@AdhyayanSsuman) October 12, 2018
ट्वीट करते हुए अध्ययन ने लिखा'' कई लोगों ने मुझे अब अपनी #MeToo स्टोरी को साझा करने को जहा है. लेकिन जब मैंने 2 साल पहले ऐसा किया था तो मुझे अपमानित होना पड़ा था. साथ ही लोग यहीं नही रुके लोगों ने मुझे एक असफल करियर वाला लड़का भी कहा था. हर किसी को अपना दर्द साझा करने का अधिकार है. मेरा समर्थन करने वाले मुट्ठीभर लोगों को में दिल से शुक्रिया कहता हूं.''
हाल ही में अध्ययन के इस ट्वीट के बारे में कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना से जब अध्ययन के इन ट्वीटस पर सवाल किया गया तो पहले तो वो हंसती रही जिसके बाद उन्होंने कहा'' मुझे उम्मीद है कि उन्हें बहुत जल्द न्याय मिलेगा'' आपको बता दें, अध्ययन, कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. साल 2016 में अध्ययन सुमन ने अपनी गर्लफ्रेंड कंगना रनौत पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. साथ ही अध्ययन ने बताया था की कंगना ने उनपर काला जादू भी किया था. लेकिन इस मामले को ज्यादा हवा नहीं मिली थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.