live
S M L

Shocking : अध्ययन सुमन के #MeToo ट्वीट पर कंगना रनौत ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन, यहां जानिए

अध्ययन, कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. साल 2016 में अध्ययन सुमन ने अपनी गर्लफ्रेंड कंगना रनौत पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था

Updated On: Oct 14, 2018 02:47 PM IST

Ankur Tripathi

0
Shocking : अध्ययन सुमन के #MeToo ट्वीट पर कंगना रनौत ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन, यहां जानिए

बॉलीवुड में इन दिनों #MeToo सबसे चर्चित विषय बना हुआ है. जहां इसे बॉलीवुड का सपोर्ट भी मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने भी #MeToo अभियान को लेकर कई सारे ट्वीटस किए हैं. वहीं इन ट्वीटस में अध्ययन का इशारा कंगना की तरफ था. जहां उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई. पढ़िए अध्ययन का यह खास ट्वीट.

ट्वीट करते हुए अध्ययन ने लिखा'' कई लोगों ने मुझे अब अपनी #MeToo स्टोरी को साझा करने को जहा है. लेकिन जब मैंने 2 साल पहले ऐसा किया था तो मुझे अपमानित होना पड़ा था. साथ ही लोग यहीं नही रुके लोगों ने मुझे एक असफल करियर वाला लड़का भी कहा था. हर किसी को अपना दर्द साझा करने का अधिकार है. मेरा समर्थन करने वाले मुट्ठीभर लोगों को में दिल से शुक्रिया कहता हूं.''

[ यह भी पढ़ें : #MeToo अभियान पर अध्ययन सुमन ने ली चुटकी कहा ''दो साल पहले किसी ने नहीं सुनी थीं मेरी बात '' ]

हाल ही में अध्ययन के इस ट्वीट के बारे में कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना से जब अध्ययन के इन ट्वीटस पर सवाल किया गया तो पहले तो वो हंसती रही जिसके बाद उन्होंने कहा'' मुझे उम्मीद है कि उन्हें बहुत जल्द न्याय मिलेगा'' आपको बता दें, अध्ययन, कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. साल 2016 में अध्ययन सुमन ने अपनी गर्लफ्रेंड कंगना रनौत पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. साथ ही अध्ययन ने बताया था की कंगना ने उनपर काला जादू भी किया था. लेकिन इस मामले को ज्यादा हवा नहीं मिली थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi