live
S M L

OMG: कंगना रनौत ने 'मणिकर्णिका' के निर्देशक और स्टारकास्ट को दिया मुंहतोड़ जवाब, देखिए वीडियो

कंगना ने भी तमाम आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है

Updated On: Feb 02, 2019 12:08 AM IST

Ankur Tripathi

0
OMG: कंगना रनौत ने 'मणिकर्णिका' के निर्देशक और स्टारकास्ट को दिया मुंहतोड़ जवाब, देखिए वीडियो

बॉलीवुड की तेज-तर्रार अभिनेत्री कंगना रनौत विदेश से छुट्टियां मानकर वापस भारत लौट आईं हैं. जहां इन दिनों कंगना अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं. आपको बता दें, कई दिनों से फिल्म को लेकर पहले निर्देशक कृष समेत दूसरे कलाकार भी कंगना पर लगातार आरोप लगा रहे थे. लेकिन कंगना ने भी तमाम आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

कंगना रनौत ने आज मुंबई एयरपोर्ट पर नेशनल रिपोर्टर के साथ अपनी खास बातचीत में कहा कि '' मेरी फिल्म मणिकर्णिका में कृष का क्रेडिट है. उनका ये कहना बिल्कुल ही गलत है कि फिल्म में उनका नाम नहीं है. इसके आगे की जो भी बात है वो उन्हें फिल्म के प्रोड्यूसर से करणी चाहिए. मुझ पर अटैक करने से उन्हें कुह नहीं मिलने वाला है.''

मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताते हुए कंगना ने कहा “यह गलत है मीडिया में यह सब करके कुछ नहीं मिलेगा. अब मणिकर्णिका फिल्म तो बन चुकी है. सौभाग्य या दुर्भाग्य से मैंने निर्देशित की हुई है. सारे जो अंतिम निर्णय हैं वो मैंने लिए हैं.”

[ Ek Ladki Ko Dekha Tho Aisa Laga Movie Review: ये एक प्रोग्रेसिव फिल्म है जिसमे मनोरंजन भी है ]

कंगना ने फिल्म को लेकर उठा रहे सवालों पर बात करते हुए कहा “यह फिल्म तो अब बन गई है. इसका तो अभी कुछ नहीं हो सकता. जो लोग कह रहे हैं हमारा रोल काट दिया, कुश्ती का सीन निकाल दिया हमारी आवाज़ नहीं डाली, तो मेरा उन लोगों से बस यह कहना है कि, देखिये आज तक मैंने अपनी लाइफ में जो भी जगह पाई है, 3 बार राष्ट्री पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री, फिल्म निर्माता, मैंने अपनी मेहनत से पाई है. मेरे पिताजी ने मुझे नहीं दी. आप भी यह जगह पाइए. रोकर क्या होगा? मैंने भी पांच मिनट के रोल से शुरू किया है. कई फिल्मों में मेरे रोल काटे गए हैं. कई फिल्मों में मुझे लास्ट मिनट पर निकाला गया है. अगर यह मेरी पावर है, तो मैं इसके लायक हूं. मैंने अपना नाम कमाया है. बतौर निर्देशक यह मेरा हक है कि, किस अदाकार को कैसे इस्तमाल करना है. संघर्ष करने वाले लोगों से मेरी अपील है कि वो मुझसे प्रेरणा हासिल करें. मुझसे जलकर क्या मिलेगा.” कंगना आज खूब बोलीं और जमकर बोलीं. और उन्होंने आखिर में कहा जिसे टक्कर लेनी है वो सामने आने के बजाए जाए जाकर ऐसी फिल्म बनाए और फिर मुझे बताए.''

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi