live
S M L

Manikarnika: फिल्म का नया पोस्टर आया सामने, तलवार लिए नजर आए जीशू सेनगुप्ता

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ काफी वक्त से सुर्खियों में है

Updated On: Dec 17, 2018 05:46 PM IST

Arbind Verma

0
Manikarnika: फिल्म का नया पोस्टर आया सामने, तलवार लिए नजर आए जीशू सेनगुप्ता

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ काफी वक्त से सुर्खियों में है. अगले साल ये फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाने को तैयार है. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का एक लुक रिवील किया गया था. लेकिन अब फिल्म से अभिनेता जीशू सेनगुप्ता का लुक सामने आया है. इस पोस्टर में वो महाराजा के लुक में नजर आ रहे हैं.

जीशू सेनगुप्ता का लुक आया सामने

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की चर्चा लगातार हो ही रही है. हाल ही में कंगना का एक लुक सामने आया था जिसमें वो सिंहासन पर बैठी हुई नजर आ रही थीं. जिसके बाद फिल्म से डैनी डेंग्जोंगपा का लुक रिवील किया गया. सामने आई तस्वीर में डैनी घोड़े पर बैठे हुए नजर आ रहे थे. साथ ही उनके आस-पास लोग भागते हुए नजर आ रहे थे. इस फिल्म में डैनी, गुलाम गौस खान के किरदार में नजर आएंगे. लेकिन अब फिल्म से रानी लक्ष्मीबाई के पति का रोल निभा रहे अभिनेता जीशू सेनगुप्ता का लुक रिवील किया गया है. वो इस फिल्म में महाराजा गंगाधर राव नेवालकर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

8 दिसंबर को आएगा फिल्म का ट्रेलर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंगना रनौत की आने वाली इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 18 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा और फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा डैनी डेंग्जोंगपा, वैभव तत्वावादी और सुरेश ओबेरॉय महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही इस फिल्म से टीवी की जानी-मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi