live
S M L

Confirm : नैतिक, अक्षरा, नक्ष के बाद अब गायु ने भी कहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता' को अलविदा

हीना खान,करण मेहरा,रोहन मेहरा के बाद कांची सिंह ने भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से नाता तोड़ने का बड़ा फैसला किया है

Updated On: Aug 05, 2017 06:38 PM IST

Rajni Ashish

0
Confirm : नैतिक, अक्षरा, नक्ष के बाद अब गायु ने भी कहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता' को अलविदा

स्टार प्लस के सबसे लम्बे वक्त से चले आ रहे शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' है जहां इतने सालों से टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में अपनी पोजीशन मजबूत बनाये हुए हैं. वहीं शो से बड़े एक्टर्स के छोड़ के जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. जहां सबसे पहले शो से दोनों ही मुख्य कलाकार अक्षरा और नैतिक का रोले निभाने वाले हिना खान और करण मेहरा ने शो को अलविदा कहा, जिसके बाद इन दोनों के बेटे का रोल निभाने वाले नक्ष यानी रोहन मेहरा ने शो छोड़कर सीनियर करण के नक्शे कदम पर चलते हुए कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस का दमन थम लिया था.

hina-khan-cheers-for-rohan-and-karan-mehra-as-they-enter-bigg-boss-10

 

yeh-rishta-kya-kehlata-hai-

अब रोहन की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड और शो में गायु के किरदार से पहचान बनाने वाली कांची सिंह ने भी इस शो से अपना नाता हमेशा के लिए तोड़ दिया है.

Rohan-Mehra-with-Kanchi-Singh

क्यों कांची ने लिया शो छोड़ने का फैसला ?

A post shared by Kanchi Singh (@kanchisingh09) on

उन्होंने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि उनके किरदार में कोई भी नया डेवलपमेंट उन्हें नहीं दिख रहा था. वो अपने किरदार को लेकर कुछ दिनों से चिंतित थी. शो में उनके कैरेक्टर का कोई लव ट्रैक भी नहीं चल रहा था और ना ही उनके पास खास कुछ करने के लिए भी था.

कांची ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'उन्होंने अब ये रिश्ता क्या कहलता से अलग होने का निर्णय ले लिया है. उन्होंने ये भी बताया कि उनके किरदार का उन्हें कोई फ्यूचर नजर नहीं आ रहा है. शो में हीना खान के बाद नायरा और कार्तिक के किरदार पर कुछ ज्यादा ही फोकस रखा गया है. लेकिन मेरे किरदार को कुछ दिनों से काफी नजर अंदाज किया गया जा रहा था. मैं अपनी इस टीम को आॅल द बेस्ट कहना चाहूंगी. राजन शाही सर का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि उन्होने ही मुझे टीवी पर एक पहचान दिलाई.अब में कुछ मीनिंगफुल किरदार की तलाश में हूं . कांची अब शो में अपने नोटिस पीरियड को सर्वे कर रही हैं.सितम्बर के बाद वो शो छोड़ देंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi