हाल ही में फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' के लिए चलाये जा रहे एकता कपूर के #LipstickRebellion मुहीम को सपोर्ट करते हुए काम्या पंजाबी ने अपनी एक बोल्ड पिक्चर शेयर कर सुर्खियां बना दी थी.
दरअसल काम्या ने एकता की मुहीम को सपोर्ट करते हुए अपनी बेयर बैक की पिक्चर शेयर की थी.
ये पिक्चर पोस्ट करते ही वायरल हो गयी थी.
लेकिन इस पिक्चर को पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद ही काम्या ने इसे डिलीट कर दिया था.
जिससे तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे.
कुछ लोगों ने कहा की सोशल मीडिया पर ट्रॉल्स से काम्या ने डरकर ये कदम उठाया है.
वहीं कुछ ने कि वो एकता के मुहीम से पीछे हट गई हैं.
अपने बोल्ड और बेबाक बयानों के लिए मशहूर काम्या ने इस मुद्दे पर भी सफाई दी है.
काम्या ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था.
उन्होंने कभी भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई किसी तस्वीर को डिलीट नहीं किया है.
अपने ट्विटर पोस्ट में काम्या ने कहा- जब मैंने ऐप खोला तो देखा कि फोटो डिलीट हो चुकी है. मैंने कभी उस चीज को पोस्ट नहीं करती जिसपर मुझे विश्वास ना हो. एक बार पोस्ट करने के बाद किसी को वापस नहीं लेती. हैप्पी हैकिंग हैप्पी हेटिंग.
I did not take off a bare piece of clothing off my back. I bared the innermost corners of my soul...!!! #iknowUknowmypassword #instagram pic.twitter.com/OnDyM7Oj9q
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) July 10, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.