कमाल राशिद खान का नाम अक्सर किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ता ही रहता है. लेकिन लगता है इस बार वो बुरे फंस गए हैं. उनकी मुश्किलें काफी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. खुद वो बॉलीवुड का बहुत बड़ा क्रिटिक बताते हैं लेकिन अब एक ताजा मामला उनसे जुड़ा हुआ सामने आ रहा है.
KRK के खिलाफ हुई FIR दर्ज
कमाल राशिद खान को लेकर आ रही ताजा खबर के मुताबिक, LGBTQ कम्युनिटी के खिलाफ अश्लील कमेंट्स करने के आरोप में कमाल राशिद खान उर्फ KRK के खिलाफ मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज की है. दरअसल, KRK ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए LGBTQ कम्युनिटी को लेकर अपमानजनक बातें कही थीं. ये वीडियो उन्होंने 7 सितंबर यानी सेक्शन 377 पर सुप्रीम कोर्ट के वर्डिक्ट के ठीक एक दिन बाद ही अपलोड किया था. इसे अब तक 2.83 लाख के करीब व्यूज भी मिल चुके हैं.
KRK को होगा कारण बताओ नोटिस जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वडोदरा के रहने वाले 19 साल के एक स्टूडेंट उज्जवल कृष्णम ने 2 अक्टूबर को लोकल पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने लिखा कि, ‘कमाल राशिद खान, जो खुद को बॉलीवुड का क्रिटिक कहते हैं उन्हें एक हालिया वीडियो में खास कम्युनिटी के खिलाफ घृणित बातें करते हुए देखा जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी उन्होंने इस तरह का स्पीच दिया है जिसे अभद्र और अपमानजनक कहा जा सकता है.’ गुजरात पुलिस ने उज्जवल को मुंबई पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा जिसके बाद शुक्रवार को बांद्रा पुलिस ने KRK के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि वो KRK को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.