काजोल बहुत जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं. काजोल ने अब तक बॉलीवुड में बेहतरीन पारी खेली है. हालांकि, काफी वक्त से वो पर्दे पर नजर नहीं आई हैं जिसकी वजह से फैंस ने उन्हें काफी मिस किया है. पूरे तीन साल बाद काजोल एक बार फिर से ‘हेलीकॉप्टर ईला’ के जरिए बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं.
अमिताभ भी आएंगे फिल्म में नजर
काजोल की फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ में अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में काजोल के साथ रिद्धी सेन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. दरअसल, अमिताभ काजोल की इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देते हुए नजर आएंगे. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देसक प्रदीप सरकार हाल ही में डेंगू की चपेट में आ गए थे और मुंबई के ही एक अस्पताल में इलाज करवा रहे थे. बिग बी को शूटिंग के लिए 14 अगस्त का वक्त दिया गया था लेकिन प्रदीप क्योंकि अस्पताल में थे ये सभी जानते थे लेकिन अमिताभ के साथ शूटिंग करने का मौका वो गंवाना नहीं चाहते थे. ऐसे में उन्होंने अस्पताल से कुछ घंटे का समय मांगा और अमिताभ बच्चन के साथ अंधेरी स्थित एक स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग की. इस दौरान अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर ही मौजूद थी.
अजय देवगन ने किया है प्रोड्यूस
आपको बता दें कि, काजोल की इस फिल्म को उनके ही पति और अभिनेता अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए अमिताभ का शुक्रिया भी अदा किया था. प्रदीप सरकार की ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
Thank you so much Amitji for saying yes without batting an eye. Both #HelicopterEela and me thank you.@SrBachchan @KajolAtUN pic.twitter.com/uu9kf0mJfp
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 14, 2018
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है