साल 2019 का पहला दिन बॉलीवुड सितारों के लिए गम से भरा हुआ रहा. जहां बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कादर खान का निधन हो गया. 81 साल के कादर खान ने 1 जनवरी की सुबह कनाडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस खबर के आने के बाद से बॉलीवुड सितारों में गम का महौल पसर गया था. अब कादर खान का अंतिम संस्कार कनाडा में ही कर दिया गया है. जिसके बाद आज कनाडा में ही कादर खान की प्राथना सभा का आयोजन किया गया था. प्राथना सभा में उनके बच्चों ने मीडिया अभिवादन किया. इसके साथ ही गमगीन परिवार ने मिलकर कादर खान से जुड़ी कई बातें मीडिया को बताई. देखें कनाडा की प्राथना सभा से आया है खास वीडियो.
इस वीडियो में कादर खान के बेटे मीडिया से कहते हैं '' आज हमने अपने परिवार की बहुत बड़ी चीज खोई है. हमारे खानदान में बहुत गम हुआ है आज. मीडिया के यहां आने से ही हमें ये हिम्मत आई है कि मैं कुछ कह सकूं, मेरे पिता हमेशा हम 3 भाइयों से कहा करते थे कि अगर ''तुम मिलकर कभी मुझे संभाल नहीं पाए तो भारत की जनता जो उन्हें बहुत प्यार करती है वो उनका ख्याल रख लेगी.'' आप लोगों की भीड़ देखकर मुझे उनकी कही हुई बातें आज सच लग रही हैं.'' वाकई कादर खान बॉलीवुड के महान कलाकार थे. जिनके जाने से बॉलीवुड का एक गहरी चौट पहुंची है.
आपको बता दें, कादर खान को कई दिनों पहले खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों की मानें तो डॉक्टरों ने उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा है. जहां अब हर घंटे उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. जिसके बाद उनका निधन हो गया. निधन के बाद से अमिताभ बच्चन से लेकर गोविंदा तक उनके लिए दुआ मांगी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.