अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' के निर्माताओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने का फैसला किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस फिल्म के चार सीन्स को काटने का आदेश दिया था. आरोप था कि इन सीन्स में न्यायपालिका का मजाक उड़ाया गया है.
हाईकोर्ट ने चार कट्स के साथ फिल्म के रिलीज की अनुमति दी थी. हाईकोर्ट के इस आदेश के विरोध में 'जॉली एलएलबी 2' के निर्माता पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंच गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने मामला सुनवाई के लिए हाईकोर्ट को वापस भेज दिया था.
10 फरवरी को फिल्म की रिलीज डेट तय की गई है. कोर्ट की सुनवाई में वक्त लगने और इससे रिलीज प्रभावित होने के डर से मेकर्स ने हाईकोर्ट के आदेश को मानना ही बेहतर समझा. मेकर्स ने ये भी एलान किया है कि वो सुप्रीम कोर्ट के अपने केस को वापस ले रहे हैं और जो सीन्स हाईकोर्ट ने हटाने के आदेश दिए हैं उन्हें हटाकर फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ करा लिया जाए.
जॉली एलएलबी 2 का नया ट्रेलर
अक्षय कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि 4 सीन्स काटने के बाद फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में लखनऊ शब्द को लेकर आपत्ति जताई गई थी जिसे मूक कर दिया गया है. सेंसर बोर्ड ने अक्षय की इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है.
जॉली एलएलबी 2 का 'गो पागल' गाना
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.