live
S M L

जॉन अब्राहम की फ़िल्म (RAW) की रिलीज़ अप्रैल में, अजय देवगन की बजाय अक्षय कुमार को देंगे चुनौती

फ़िल्म में अभिनय के बाद फ़िल्म रिलीज़ होने तक का दौर हर अभिनेता के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है।जिसके लिए उन्हें हर वक़्त तैयार रहना पड़ता है।

Updated On: Jan 13, 2019 10:20 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
जॉन अब्राहम की फ़िल्म (RAW) की रिलीज़ अप्रैल में, अजय देवगन की बजाय अक्षय कुमार को देंगे चुनौती

सत्यमेव जयते और परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण में अपने ज़बरदस्त अभिनय के बाद अब जॉन अब्राहम की आगामी फ़िल्म, रोमियो अक़बर वॉल्टर-(RAW) सिल्वर स्क्रीन पर उतरने को तैयार है।'सिकन्दर खेर' के साथ अभिनीत यह फ़िल्म 12 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।ख़बर ये है कि 'अजय देवगन' की फ़िल्म 'दे दे प्यार दे' और RAW की रिलीज़ डेट एक ही रखी गयी थी।लेकिन 'अजय देवगन' की फ़िल्म के निर्माताओं ने अपनी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा कर मई में एक उपयुक्त तारीख पर रिलीज़ करने का फैसला लिया है। अजय देवगन की फ़िल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ने से जॉन अब्राहम के लिए एक चुनौती तो कम हो गयी लेकिन आगामी 15 अगस्त 2019 को अक्षय कुमार की फ़िल्म 'मिशन मंगल' के रूप में एक बड़ी चुनौती उनका इंतज़ार कर रही है।जिसे जॉन अब्राहम,निखिल आडवाणी की फ़िल्म 'बाटला हाउस' से टक्कर देंगे। अब देखना होगा कि जॉन की आगामी फिल्में पर्दे पर कितना धमाल मचा पाती हैं।

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi