अब तक कई बार जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ की रिलीज को टाला जा चुका है. ये फिल्म विवादों मे घिर चुकी थी ये तो आप सभी को पता ही होगा लेकिन रिलीज का रास्ता साफ होने का बाद भी अभी इस फिल्म को और मुश्किलों से गुजरना पड़ेगा. अभी इस फिल्म पर काले बादल मंडरा ही रहे हैं.
हाईकोर्ट ने दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ के साथ विवादों का नाता ऐसा जुड़ा कि वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. अब एक और मुश्किल सामने आ खड़ी हुई है इस फिल्म के सामने. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को 10 मई तक आपस में विवाद सुलझा लेने का अल्टीमेटम दिया है. बताया जाता है कि फिल्म निर्माता क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट को 5 करोड़ 65 लाख रुपए का बकाया भुगतान करना था जो अब तक नहीं किया गया है और इसी की वजह से ये मामला अब कोर्ट में चला गया है. कोर्ट ने इस मामले में कहा है कि, ‘फिल्म को 25 मई को रिलीज किए जाने में कोई भी रूकावट नहीं आनी चाहिए. कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस मामले से जुड़े सभी पक्ष आपसी सहमति से 10 मई तक मामले को सुलझा लें. कोर्ट ने क्रिअर्ज कंपनी से ये कहा है कि वो अपने बैंक अकाउंट और संपत्ति के ब्यौरे का एफिडेविट सबमिट करें.’
सुलह होने के नहीं हैं कोई आसार
सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि अभी तक इस मामले में किसी तरह के सुलह का कोई ठोस संकेत नहीं मिल पाया है. जॉन अब्राहम ने भी कहा है कि, ‘वो लागत बढ़ाना चाहते हैं और उसे आमदनी से रिकवर कर लेंगे.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.