बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने बीते रोज हर्षे इंडिया के नए बिस्किट्स और प्रोटीन कुकीज को लॉन्च किया है इस मौके पर यहां जॉन का बेहद अलग अंदाज देखने को मिला जहां वो इस बिस्किट्स की तारीफ करते नजर आए. आपको बता दें हर्षे अमेरिका की कंपनी है जो भारत में कई सालों से बिजनेस कर रही है. जिसके बाद कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट भारत में उतरा है. देखिए प्रोडक्ट लॉन्च का यह खास वीडियो.
जॉन ने यहां इस प्रोटीन बिस्किट्स के बारे में बात करते हुए कहा कि '' मुझे बहुत खुसी है की सॉफ्टइट इस काम के लिए मुझे चुना. इसके साथ ही मैं गर्व महसूस कर रहा हूं कि सॉफ्टइट ग्राहकों को प्रोटीन बिस्किट्स के रूप में देगी. जिसके बाद आज इसका लॉन्च है. आज के दौर में जहां लोग अपनी सेहत को लेकर सझ्ग होते जा रहे हैं. वहीं ये सॉफ्टइट के कर्न्ची कुकीज बहुत पसंद आएंगे जो उन्हें एनर्जी भी देंगे. ''
हालांकि विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पाकिस्तान में बिना किसी बाधा के काम कर रही थी.
गुरुवार को हुए पुलवामा हमले से पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
सिद्धू को शो से निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा था जिसके बाद सोनी टीवी ने ये निर्णय ले लिया
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
पुलवामा हमले में शहीद हुए इस जवान के कोई बच्चा नहीं है जिस वजह से कोई जॉब करने वाला नहीं है