जॉन अब्राहम के इन दिनों सितारे काफी बुलंद चल रहे हैं. वो इन दिनों दो फिल्मों की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं. जॉन की फिल्म ‘रॉ’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जॉन के 18 अलग-अलग लुक देखने को मिलेंगे. जॉन के पास इन दिनों कई सारी फिल्में हैं, उनमें से एक है ‘पागलपंती’ जिसे अनीस बज्मी डायरेक्ट करने वाले हैं.
‘पागलपंती’ में आएंगे जॉन नजर
जॉन अब्राहम से जुड़ी खबर ये सामने आ रही है कि वो ‘पागलपंती’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. जॉन 17 फरवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म का पहला शेड्यूल लंदन में शूट किया जाना है. इस बात की जानकारी खुद अनीस बज्मी ने ही दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘लंदन में इस वक्त काफी ठंड है और हम वहां के गांव में फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं. इन सबके बावजूद मैं यहां 90 दिनों की शूटिंग करने वाला हूं. सबकी परेशानियां तो बढ़ने वाली हैं. साल 2017 में आई फिल्म ‘मुबारकां’ के वक्त भी यही परेशानी सामने आई थी.’
कई स्टार आएंगे फिल्म में नजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अनीस बज्मी की इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी और इलियाना डिक्रूज मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज की तारीख 6 फरवरी रखी गई है.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा