live
S M L

Deepika Ranveer Wedding: साल की सबसे बड़ी शादी पर जॉन अब्राहम ने दिया चौंकाने वाला बयान

दीपिका और जॉन एक साथ फिल्म 'रेस 2' में काम कर चुके हैं. जहां फिल्म में दीपिका ने उनकी बहन का किरदार निभाया था. जहां दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया था. लेकिन जॉन का इस तरह का बर्ताव किसी को रास नहीं आया

Updated On: Nov 14, 2018 03:37 PM IST

Ankur Tripathi

0
Deepika Ranveer Wedding: साल की सबसे बड़ी शादी पर जॉन अब्राहम ने दिया चौंकाने वाला बयान

बॉलीवुड परिवार के लिए आज बहुत ही बड़ा दिन है जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जहां एक तरफ बॉलीवुड के सारे सितारे इस जोड़ी की शादी को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं जॉन ने इस जोड़ी को लेकर बेहद चौंका देने वाली प्रतिक्रिया दी है. दीपिका और रणवीर किस शादी को लेकर जॉन का बयान बेहद हैरान करने वाले था.

john-abraham-and-deepika-padukone_1532589796

बॉलीवुड बबल की खबर के अनुसार, बीते रोज एक ब्रांड प्रमोशन के लिए पहुंचे जॉन इवेंट समाप्त होने के बाद मीडिया से बात करने के लिए आए. यहां जब जॉन से रणवीर और दीपिका की शादी को लेकर पूछा गया कि वो क्या बधाई देना चाहेंगे ? इसपर जॉन ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. जिसके बाद जॉन का कहना था कि यह सब समय की बर्बादी है. जहां सभी जॉन का यह रिएक्शन सुनते ही चौंक गाए

qu99000xcubkt6z3.D.0.Deepika-Padukone-John-Abraham-Desi-Boyz-Party-At-ENIGMA-Pub-In-Mumbai-Pic जॉन ने कहा '' “मैं इस बारे में कोई कॉमेंट नहीं करूंगा, इस बारे में बात करना मेरे लिए समय की बर्बादी है. मैं सिर्फ ब्रैंड के बारे में बात करूंगा. आप का कोई उससे जुदा सवाल हो तो पूछे.''

[ यह भी पढ़ें : Deepika Padukone Wedding : शादी के उत्साह में बहन अनीशा ने इंस्टा पर कर दिया ऐलान, लिखा 'लड़की-वाले' ]

आपको बता दें, दीपिका और जॉन एक साथ फिल्म 'रेस 2' में काम कर चुके हैं. जहां फिल्म में दीपिका ने उनकी बहन का किरदार निभाया था. जहां  दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया था. लेकिन जॉन का इस तरह का बर्ताव किसी को रास नहीं आया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi