जॉन अब्राहम के दिन भी काफी शानदार चल रहे हैं. अबी हाल ही में आई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार किया है. अब उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी उनकी फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है. दरअसल, उनकी पहली मराठी फिल्म ‘सविता दामोदर परांजपे’ अमेरिका में रिलीज हो गई है.
जॉन की फिल्म हुई अमेरिका में रिलीज
एक्टर-प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम की पहली मराठी फिल्म ‘सविता दामोदर परांजपे’ बहुत जल्द अमेरिका में रिलीज होने वाली है. जॉन अब्राहम ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘भारत में शानदार प्रदर्शन के बाद मेरी फिल्म ‘सविता दामोदर परांजपे’ 7 सितंबर को अमेरिका में रिलीज होगी.’ आपको बता दें कि, ये फिल्म इसी शीर्षक वाली मराठी फिल्म पर आधारित है, जिसमें दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं.
‘बाटला हाउस’ में जल्द आएंगे जॉन नजर
जॉन अब्राहम भी सोशल मुद्दों से जुड़ी फिल्में कुछ ज्यादा ही कर रहे हैं. वो अपनी अगली फिल्म ‘बाटला हाउस’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग 1 नवंबर से शुरू होगी. अपनी फिल्म ‘बाटला हाउस’ के बारे में जॉन ने कहा कि, ‘हम अगले सप्ताह से फिल्म के लिए वर्कशॉप्स शुरू करेंगे. और 1 नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जिसके बाद 5 जनवरी तक फिल्म की शूटिंग को खत्म कर लिया जाएगा.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.