अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में कर रहे हैं. वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉ’ के प्रमोशन में जमकर लगे हुए हैं. साथ ही फिल्म से एक से बढ़कर एक वीडियोज भी रिलीज किए जा रहे हैं. इस फिल्म से जुड़ी हुई एक और जानकारी सामने आ रही है, जो बेहद खास है.
बदल गई है फिल्म की रिलीज डेट
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रॉ’ पहले 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब आखिरी समय में फिल्म निर्माता इसकी रिलीज की तारीख बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं. दरअसल, 17 अप्रैल को करण जौहर अपने बैनर की फिल्म ‘कलंक’ को रिलीज करने वाले हैं. ऐसे में अगर ‘रॉ’, ‘कलंक’ से केवल एक हफ्ते पहले रिलीज होती है, तो इसकी कमाई पर खासा असर पड़ेगा, जिसकी वजह से निर्माताओं ने इसे 4 अप्रैल को ही रिलीज करने का फैसला किया है. सिनेब्लिट्ज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ‘रॉ’ के निर्माता नहीं चाहते हैं कि फिल्म की कमाई किसी भी वजह से प्रभावित हो.
असली जासूस की कहानी से है प्रेरित
आपको बता दें कि, जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रॉ’ एक असल जासूस की कहानी से प्रेरित है, जिसने अपने देश की सेवा के लिए जान की बाजी लगा दी लेकिन उसे बहुत ही कम लोग जानते हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन रॉबी ग्रेवाल ने किया है. इस फिल्म में जॉन के अलावा सुचित्रा कृष्णमूर्ति, जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.