live
S M L

Batla House: जॉन की फिल्म की शूटिंग हुई खत्म, पूरी टीम ने की जमकर पार्टी

जॉन अब्राहम की ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Updated On: Feb 14, 2019 09:18 AM IST

Arbind Verma

0
Batla House: जॉन की फिल्म की शूटिंग हुई खत्म, पूरी टीम ने की जमकर पार्टी

जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘बाटला हाउस’ काफी समय से चर्चा में है. इस फिल्म में वो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. काफी दिनों से इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी जो अब खत्म हो चुकी है. इसकी जानकारी फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

बाटला हाउस की शूटिंग हुई खत्म

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ की काफी वक्त से शूटिंग चल रही थी जो अब खत्म हो चुकी है. फिल्म निर्माता ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. फिल्ममेकर्स ने फिल्म के रैप से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जनकारी दी है. इस तस्वीर में जॉन अब्राहम फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ये ‘बाटला हाउस’ का रैप अप टाइम है. हम इस अद्भुत फिल्म को आपके सामने लाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.’

15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जॉन अब्राहम की ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन इस फिल्म के लिए एक मुसीबत वाली बात ये होगी कि इसी दिन प्रभास की फिल्म ‘साहो’ भी रिलीज होने वाली है. अगर ऐसा हुआ तो दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi