live
S M L

Revealed: फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरन’ से जॉन और डायना का फर्स्ट लुक

जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की आनेवाली फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरन’ से उनका लुक रिवील किया गया है

Updated On: Sep 20, 2017 04:21 PM IST

Akash Jaiswal

0
Revealed: फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरन’ से जॉन और डायना का फर्स्ट लुक

अभिषेक वर्मा की आनेवाली फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरन’ से इसके लीड एक्टर्स जॉन अब्राहम और डायना पेंटी का लुक मेकर्स ने शेयर किया है. इस फिल्म से अब तक कई सारे पोस्टर्स शेयर किए गए जिसके बाद अब इन एक्टर्स का लुक फैंस को दिखाया गया है.

john abraham

इन पोस्टर में जॉन और डायना आर्मी ऑफिसर्स की पोशाख पहने नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म उन भारतीय सैनिकों और वैज्ञानिकों को श्रधांजली है जिसने कई कठिनाइयों के बाद भी देश का गौरव बढ़ाया.

diana penty

फिल्म में जॉन और डायना के अलावा बोमन इरानी, पवन मल्होत्रा और अर्जुन बजवा भी नजर आएंगे. बता दें इस फिल्म में जॉन अश्वत रैना का किरदार निभाएंगे तो वहीं डायना के किरदार का नाम अंबालिका बंडोपाध्याय रखा गया है.

अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘रुस्तम’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के बाद क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट इस फिल्म का निर्माण कर रही है. ये फिल्म 8 दिसंबर 2017 को रिलीज हो रही है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi