live
S M L

New Poster: जॉन-डायना ने पूरी की ‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ की शूटिंग

जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की फिल्म का ये नया पोस्टर जारी किया गया है

Updated On: Aug 14, 2017 01:11 PM IST

Akash Jaiswal

0
New Poster: जॉन-डायना ने पूरी की ‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ की शूटिंग

जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की आनेवाली फिल्म ‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ की शूटिंग पूरी कर ली गई है. इस फिल्म को क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट, जी स्टूडियोज, कयता प्रोडक्शन और जॉन अब्राहम के  जेए एंटरटेनमेंट ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म की शूटिंग इस साल मई में शुरू की गई थी. फिल्म शूट की व्रैपअप की खबर के साथ मेकर्स ने इस फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया है.

parmanu-min

इस फिल्म के बारे में जॉन ने कहा, “परमाणु हमारी ओर से सलाम है उन आर्मी और साइंटिस्ट्स को जिन्होंने एक सामान्य इंसान होते हुए भी कुछ एक्स्ट्रा-आर्डिनरी हासिल किया. काफी तकलीफों के बाद भी उन्होंने इस बात का ख्याल रखा कि इंडिया वर्ल्ड न्यूक्लीयर मैप पर अपनी जगह बना सके. ये सामान्य इंसानों की एक पावरफुल स्टोरी है जिसने देश की गति को बदलकर रख दिया.”

इस फिल्म में डायना और जॉन के अलावा बोमन इरानी भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के किरदार काल्पनिक है पर ये सत्य घटना पर आधारित फिल्म है.

इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi