सलमान खान के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. जोधपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय ने सलमान खान को विदेश जाने की अनुमति दे दी है. अब वो शूटिंग और अपने दबंग शो के लिए नेपाल, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में जा सकेंगे.
देश न छोड़ने की थी हिदायत
बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की एक अदालत ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी. जिसकी वजह से सलमान को दो दिन जेल में भी रहना पड़ा था.
बाद में सत्र न्यायालय ने सलमान खान को ये कहते हुए 25-25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी कि वो बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़कर नहीं जा सकते.
#BlackBuckPoachingCase: Jodhpur District and Sessions Court grants permission to Salman Khan to travel outside India. The actor will be travelling to Canada, Nepal and the USA from 25 May to 10 July. (File Pic) pic.twitter.com/tuZsMhcrkT
— ANI (@ANI) April 17, 2018
अब मिली राहत
सलमान खान को आज कोर्ट ने वकीलों की दलीलों के आधार पर विदेश जाने की छूट भी दे दी है. सलमान खान ऐसे स्टार है जिन्हें शूटिंग और शोज के लिए आए दिन विदेश जाना पड़ता है, ऐसे में उनके बिजनेस को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने उन्हें इजाजत दे दी है.
नेपाल में है दबंग टूर
सलमान खान का दबंग टूर नेपाल में होना है जिसकी टिकट भी बिक चुकी हैं काठमांडू के तुंडीखेल ग्राउंड में दंबग खान अपनी टीम के साथ नेपाल की जनता के लिए परफॉर्म करेंगे. ये शो 10 मई को आयोजित किया जाना है. इसके अलावा उन्हें रेस 3 के बचे हुए स्टंट शूट भी विदेश में पूरे करने हैं.
ऐसे में विदेश दौरे की अनुमति सलमान और उनके दुनियाभर में फैंस के लिए खुशी की खबर लेकर आई है.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
सोशल मीडिया पोस्ट से हुए विवाद के बाद, देहरादून में लगातार कश्मीरी छात्रों पर हमले और डराने धमकाने की खबरें आती रही हैं.
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है