live
S M L

जाह्नवी कपूर को मिला ये खास अवॉर्ड, कहा- गर्व का हो रहा है अनुभव

‘धड़क’ से अपना ग्रैंड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के सितारे इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं

Updated On: Dec 13, 2018 08:42 AM IST

Arbind Verma

0
जाह्नवी कपूर को मिला ये खास अवॉर्ड, कहा- गर्व का हो रहा है अनुभव

इसी साल बॉलीवुड फिल्म ‘धड़क’ से अपना ग्रैंड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के सितारे इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. हाल ही में ये खबर आई थी कि वो इस फिल्म के बाद साउथ की एक फिल्म करने वाली हैं, जिनमें उनके अपोजिट दलकीर सलमान नजर आएंगे लेकिन इसी बीच एक और अच्छी खबर उनसे जुड़ी हुई सामने आ रही है.

जाह्नवी को मिला खास अवॉर्ड

जाह्नवी एक से बढ़कर एक फिल्मों का चुनाव कर रही हैं लेकिन इसी बीच मंगलवार को उन्हें नॉर्वेजिया के वाणिज्य दूतावास ने ‘शूटिंग स्टार ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया है. इस मौके पर जाह्नवी अपने पिता बोनी कपूर के साथ नीले रंग की साड़ी पहने पुरस्कार लेने पहुंचीं. उन्हें नॉर्वेजिया के फेमस निर्देशक इराम हम की मौजूदगी में ये सम्मान दिया गया. मुंबई के मेट्रो आईनॉक्स में हुए इस सम्मान समारोह में अवॉर्ड लेते वक्त जाह्नवी ने कहा कि, ‘इस वक्त यहां खड़े होकर किसी भी तरह से सम्मान पाने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. मैं हमेशा दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करती रहूंगी.’

पिता के तौर पर हो रहा है गर्व

बेटी को पुरस्कार मिलने पर पिता बोनी कपूर ने कहा कि, ‘इस वक्त अपनी बेटी के बगल में खड़े होकर उसे अवॉर्ड लेते देखकर मुझे गर्व हो रहा है. जब भी मेरा बेटा या बेटी इस तरह सराहे जाते हैं, मुझे एक पिता के तौर पर उनके काम पर बेहद गर्व महसूस होता है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi