तापसी पन्नू की साल 2016 में आई फिल्म ‘पिंक’ का तमिल रीमेक बनने जा रहा है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अब इस फिल्म को तमिल में बनाया जाएगा जिसे एच विनोद डायरेक्ट करेंगे. हिंदी में इस फिल्म को अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया था.
जाह्नवी करने वाली हैं कैमियो
साल 2016 में आई सुपरहिट फिल्म ‘पिंक’ के तमिल वर्जन की शूटिंग जल्द ही शरू होने वाली है. इस फिल्म में तापसी का किरदार श्रद्धा श्रीनाथ निभाने वाली हैं जबकि अमिताभ बच्चन वाला किरदार साउथ के सुपरस्टार अजित निभाएंगे. इस फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिलहाल इसकी फाइनल कास्ट पर काम चल रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी शूटिंग भी पूरी कर ली जाएगी. हालिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी दिखाई दे सकती हैं. उनका इस फिल्म में कैमियो रोल होगा. खबरों की मानें तो जाह्नवी को फिल्म में लेने के लिए स्क्रिप्ट में फाइनल चेंज किया जा रहा है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में विद्या बालन भी नजर आएंगी जो कि अजित कुमार के अपोजिट दिखाई देंगी.
मार्च से शुरू हो जाएगी शूटिंग
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू कर दी जाएगी और इसे इसी साल दशहरे के मौके पर रिलीज भी कर दिया जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.