live
S M L

जाह्नवी कपूर ने करण जौहर से पूछी ट्रोलर्स से निपटने की सलाह, डायरेक्टर ने दिया चौंकाने वाला जवाब

जाह्नवी कपूर जल्‍द ही करण जौहर के डायरेक्‍शन में बन रही फिल्‍म 'तख्‍त' में नजर आएंगी

Updated On: Sep 07, 2018 08:52 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
जाह्नवी कपूर ने करण जौहर से पूछी ट्रोलर्स से निपटने की सलाह, डायरेक्टर ने दिया चौंकाने वाला जवाब

अपनी फिल्‍मों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहने वाले प्रोड्यूसर, डायरेक्‍टर करण जौहर इन दिनों अपने नए रेडियो शो ‘कॉलिंग करण’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस शो पर करण प्यार से जुड़े हर सवाल का जवाब लोगों को देते रहते हैं. हालांकि, इसमें केवल आम लोग ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी हैं जो उनके शो पर कॉल कर सलाह लेते हैं.

ट्रोलर्स से निपटने की मांगी सलाह

हाल ही में बॉलीवुड की नई नवेली एक्‍ट्रेस जाह्नवी कपूर ने करण को कॉल किया था. जानें क्‍या पूछा था जाह्नवी ने करण से सवाल..'धड़क' एक्‍ट्रेस जाह्नवी कपूर ने करण से सवाल पूछा कि 'ट्रोल से कैसे निपटा जाए और इसके क्‍या तरीके हैं?. इस सवाल को शानदार जवाब देते हुए फिल्‍म मेकर करण जौहर ने कहा, 'जैसा वो पहले भी बोल चुके हैं कि ऐसे लोगों के बारे में सोचने की कोई जरुरत नहीं है, इनकी बातों को बस एंजॉय करें.' करण ने आगे कहा, 'ट्रोल करने वाले वो लोग होते हैं जो खाली बैठे होते हैं, बेरोजगार होते हैं, जिंदगी में अकेले होते हैं, जिनके पास खुद के लिए कोई काम नहीं होता है. ये लोग खुश नहीं रहते हैं, जो लोगों के साथ घुल नहीं पाते हैं. इन लोगों से ये बर्दाश्त नहीं होता है कि आप इतने खुश, सुंदर है और साथ में अपना काम कर रहे हैं. इसलिए ये लोग जलन की वजह से ऐसे काम करना शुरु कर देते हैं.

तख्त में नजर आएंगी जाह्नवी

वहीं जाह्नवी की फिल्‍मों की बात करें तो वो जल्‍द ही करण जौहर के डायरेक्‍शन में बन रही फिल्‍म 'तख्‍त' में नजर आएंगी. गौरतलब है कि जाह्नवी ने हाल ही में करण जौहर की फिल्‍म 'धड़क' से अपना बॉलीवुड डेब्‍यू किया था, जिसमें उनके अपोजिट ईशान खट्टर नजर आए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi