20 जुलाई को रिलीज हुई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ के लिए पहला दिन बेहद खास रहा. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन शानदार कलेक्शन किया है. जाह्नवी कपूर की ये डेब्यू फिल्म है और पहली ही फिल्म ने इतनी कमाई कर ली है जिस पर आपको भी यकीन नहीं होगा.
पहले दिन 8.71 करोड़ की कमाई की
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन 8.71 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. दोनों युवा स्टार्स की अभी इतनी फैन फॉलोइंग नहीं है लेकिन इस फिल्म ने करण जौहर की ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘राजी’ के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के पहले दिन का कलेक्शन 7.48 करोड़ रुपए था, जिसे पछाड़ कर जाह्नवी की फिल्म ने पहले नंबर पर अपना कब्जा जमा लिया है. न्यूकमर एक्टर्स की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
#Dhadak takes a HEROIC START... Rarely does a film starring absolute newcomers open so well... Day 1 is higher than #StudentOfTheYear [₹ 8 cr]… Fri ₹ 8.71 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2018
#Dhadak is the BEST opener ever for a film with either all newcomers or at least a leading man being a debutant:#Dhadak - 8.71 cr#StudentoftheYear - 7.48 cr#Heropanti - 6.63 cr#Ishaqzaade - 4.54 cr#JaaneTuYaJaaneNaa - 3.45 cr#Saawariya - 3 cr#BandBaajaBaaraat - 0.95 cr
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) July 21, 2018
‘सैराट’ की हिंदी रीमेक है ‘धड़क’
जाह्नवी कपूर की ये डेब्यू फिल्म है और जिस तरह से उन्होंने इस फिल्म में काम किया है वो काबिल-ए-तारीफ है. ये फिल्म मराठी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक है. ये फिल्म उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और गुजरात में अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.