live
S M L

Buzz : राम रहीम की फिल्म 'मैसेंजर ऑफ गॉड' में काम कर चुकी ये टीवी एक्ट्रेस आई सुर्खियों में

राम रहीम पर फैसला आने के बाद से टीवी अदाकारा जयश्री सोनी के बारे में खूब सर्च किया जा रहा है

Updated On: Aug 26, 2017 12:22 PM IST

Rajni Ashish

0
Buzz : राम रहीम की फिल्म 'मैसेंजर ऑफ गॉड' में काम कर चुकी ये टीवी एक्ट्रेस आई सुर्खियों में

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न का मामले के बाद उनके साथ काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस जयश्री सोनी भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. राम रहीम पर कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही जयश्री सोनी के बारे में भी खूब सर्च किया जा रहा है. अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहने वाले राम रहीम का छोटे पर्दे पर नजर आ चुकी जय श्री सोनी से स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है.

hqdefault

आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम की फिल्म ' मैसेंजर ऑफ गॉड' से छोटे पर्दे की अदाकारा जयश्री सोनी ने फिल्मों में एंट्री की थी. इस फिल्म में जयश्री ने अहम किरदार निभाया था.

gurmeet-ram-rahim5555555555555551

बता दें कि जयपुर की रहने वाली जयश्री सोनी ने 2008 में 'सुनयना' टीवी सीरियल से छोटे पर्दे पर कदम रखा था. इसके बाद उन्हें कई टीवी सीरियल्स में काम मिल गया। इनमें 'बालिका वधु' 'कभी ऐसा सोचा न था', 'अग्निपरीक्षा जीवन की गंगा', अदालत और 'यारो' शामिल है. बता दें कि फिल्म में गुरमीत राम रहीम सिंह, डेनियल कालेब, फ्लोरा सैनी, जय श्री सोनी और जय सिंह राजपूत फिल्म में नजर आए थे।

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi