पुराने जमाने की दो ऐसी जोड़ियां जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक साथ काम किया और कई सारी हिट फिल्में दीं. ये जोड़ी थी जया प्रदा और जीतेन्द्र की. दोनों ने कुल 24 फिल्मों में साथ काम किया है. इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद थी. दोनों को आखिरी बार साल 1995 में आई फिल्म ‘पापी देवता’ में देखा गया था लेकिन इन दोनों से जुड़ी हुई एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है.
एक साथ आएंगे दोनों नजर
जीतेन्द्र और जया प्रदा तकरीबन 24 साल बाद फिर से एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. दोनों जल्द ही एक टीवी शो में नजर आएंगे. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक बयान जारी कर कहा है कि दोनों सितारे ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ पर विशेष अतिथि के तौर पर दिखाई देंगे. शो के कंटेस्टेंट साल 1980 और 1990 के दशक के उनके प्रसिद्ध गानों पर नाचते हुए नजर आएंगे.
बहुत उत्साहित हैं जया प्रदा
बता दें कि, जया ने अपने एक बयान में कहा है कि, ‘मैं सुपर डांसर के प्रतिभाशाली बच्चों को देखकर बहुत उत्साहित हूं. इन बच्चों के जरिए नृत्य को इतनी खूबसूरती से विकसित होते देखना अद्भुत है.’ जीतेन्द्र भी इस शो का हिस्सा बनने पर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मेरा पोता लक्ष्य भी इस ‘सुपर डांसर प्रतिभागियों’ की तरह ऊर्जावान और उत्साही है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.