live
S M L

भाग बकुल भाग : यमराज बनकर जान बचाएगा बकुल

शीना की वजह से बकुल को लेना पड़ेगा यमराज का अवतार

Updated On: Jun 30, 2017 10:54 AM IST

Rajni Ashish

0
भाग बकुल भाग : यमराज बनकर जान बचाएगा बकुल

कलर्स के नए कॉमेडी शो भाग बकुल भाग में बकुल की जिंदगी में नया ट्विस्ट आने वाला है.जैसा आपको पता है कि बकुल दो बीवियों के बीच फंसकर परेशान रहता है.

बकुल की पहली और मॉडर्न पत्नी शीना उससे अलग अलग तरह की डिमांड करती है जिसे पूरा करने के चक्कर में बकुल एक नयी मुसीबत में फंस जाता है जिससे कॉमिक सिचुएशन क्रिएट होते हैं.

बकुल ने लिया यमराज का अवतार

bakul4

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बकुल अपने घर में यमराज का गेटअप लेकर पहुंचेगा.बकुल अपने घर पर अपनी दूसरी बीवी जिगना और अपनी मां कोकिला को डरने के मकसद से जाएगा वहीं उसके साथ कुछ ऐसा होगा जो उसने सपने में भी नही सोचा होगा.

दरअसल बकुल जब जिगना और कोकिला को डरने की कोशिश करेगा तो जिगना उसकी कर देगी डंडे से पिटाई.

bakul6

bakul6

शीना के चक्कर में बकुल को बनना पड़ा यमराज

sheena

बकुल की यमराज बन जिगना को डराने के चक्कर में अपने ही घर में पिटाई हो जायेगी.इसकी जिम्मेदार बकुल की पत्नी शीना है जिसके चक्कर में बकुल ने ये भेष धरा है.

शीना बकुल को अलग अलग किरदार में देखना चाहती है और अब उसने बकुल के सामने यमराज का अवतार लेने की विश रख दी है.

bakul5

बकुल बेचारा करे तो क्या करे एक तरफ कुआं है तो दूसरी तरफ खाई है. इसलिए शीना की बात मानकर वो यमराज तो बन गया लेकिन अपने घर में ही उसकी हो गयी पिटाई .

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi