live
S M L

OMG : 16 साल की एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन करना था किस, सेट पर मां ने किया जबरदस्त हंगामा

मनोरंजन | Rajni Ashish | Mar 13, 2018 04:57 PM IST
X
1/ 8
कलर्स के युथ बेस्ड सीरियल 'तू आशिकी' में पंक्ति और अहान की लव स्टोरी को काम वक्त में ही दर्शकों का बेतहाशा प्यार मिल रहा है. शो में पंक्ति के रोल में जन्नत जुबेर रहमानी और अहान के रोल में रित्विक अरोड़ा नजर आते हैं. अब इस शो के एक सीन की वजह से ये शो सुर्खियों में है.

कलर्स के युथ बेस्ड सीरियल 'तू आशिकी' में पंक्ति और अहान की लव स्टोरी को काम वक्त में ही दर्शकों का बेतहाशा प्यार मिल रहा है. शो में पंक्ति के रोल में जन्नत जुबेर रहमानी और अहान के रोल में रित्विक अरोड़ा नजर आते हैं. अब इस शो के एक सीन की वजह से ये शो सुर्खियों में है.

X
2/ 8
 हाल ही में शो के सेट पर जमकर हंगामा हो गया. इसके पीछे वजह एक किसिंग सीन था. दरअसल, शो में अहान और पंक्ति का एक किसिंग सीन होना था जिसके चलते जन्नत की मां और मेकर्स के बीच विवाद हो गया.

हाल ही में शो के सेट पर जमकर हंगामा हो गया. इसके पीछे वजह एक किसिंग सीन था. दरअसल, शो में अहान और पंक्ति का एक किसिंग सीन होना था जिसके चलते जन्नत की मां और मेकर्स के बीच विवाद हो गया.

X
3/ 8
खबरों की मानें तो जन्नत की मां को शो में फिल्माए जाने वाले रोमंटिक सीन्स से ऐतराज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'तू आशिकी' में जन्नत जुबैर रहमानी और ऋत्विक अरोड़ा दोनों के लव सीन्स भी शूट किये जाने थे. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, जन्नत की मां को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने सेट पर जमकर बवाल काटा.

खबरों की मानें तो जन्नत की मां को शो में फिल्माए जाने वाले रोमंटिक सीन्स से ऐतराज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'तू आशिकी' में जन्नत जुबैर रहमानी और ऋत्विक अरोड़ा दोनों के लव सीन्स भी शूट किये जाने थे. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, जन्नत की मां को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने सेट पर जमकर बवाल काटा.

X
4/ 8
 बताया जा रहा है कि एक सीन में जन्नत को ऋत्विक को किस करना था. रिपोर्ट के मुताबिक शो की स्टोरी में अहान और पंक्ति के बीच एक किसिंग सीन की प्लानिंग हुई थी, लेकिन ये बात पंक्ति का रोल अदा कर रही जन्नत की मम्मी को नागवार गुजर गई और उन्होंने प्रोड्यूसर्स के सामने इस पर ऐतराज जताया. इसके बाज जन्नत की मां और प्रोड्यूसर्स की बीच तीखी बहस हुई.

बताया जा रहा है कि एक सीन में जन्नत को ऋत्विक को किस करना था. रिपोर्ट के मुताबिक शो की स्टोरी में अहान और पंक्ति के बीच एक किसिंग सीन की प्लानिंग हुई थी, लेकिन ये बात पंक्ति का रोल अदा कर रही जन्नत की मम्मी को नागवार गुजर गई और उन्होंने प्रोड्यूसर्स के सामने इस पर ऐतराज जताया. इसके बाज जन्नत की मां और प्रोड्यूसर्स की बीच तीखी बहस हुई.

X
5/ 8
'स्पॉटब्वॉय' में छपी खबर के मुताबिक जब मेकर्स इंटीमेट सीन से कॉम्प्रोमाइज करने को तैयार नहीं हुए तो एक्ट्रेस की मां और शो के मेकर्स के बीच काफी बहस हुई

'स्पॉटब्वॉय' में छपी खबर के मुताबिक जब मेकर्स इंटीमेट सीन से कॉम्प्रोमाइज करने को तैयार नहीं हुए तो एक्ट्रेस की मां और शो के मेकर्स के बीच काफी बहस हुई

X
6/ 8
आपको बता दें कि शो की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी नाबालिग हैं. उनकी उम्र सिर्फ 16 साल है. ऐसे में उनकी मां नहीं चाहतीं कि उनकी बेटी फिलहाल इंटीमेट सीन्स करें

आपको बता दें कि शो की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी नाबालिग हैं. उनकी उम्र सिर्फ 16 साल है. ऐसे में उनकी मां नहीं चाहतीं कि उनकी बेटी फिलहाल इंटीमेट सीन्स करें

X
7/ 8
 खबर है कि शो के लिए अग्रीमेंट साइन करते वक्त एक्ट्रेस की मां नो किसिंग क्लॉज भी डलवाया था.

खबर है कि शो के लिए अग्रीमेंट साइन करते वक्त एक्ट्रेस की मां नो किसिंग क्लॉज भी डलवाया था.

X
8/ 8
खबर है कि दोनों पक्षों के बीच उस सीन को लेकर तनातनी अभी भी बरकरार है. हालांकि अब तक दोनों पक्षों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है

खबर है कि दोनों पक्षों के बीच उस सीन को लेकर तनातनी अभी भी बरकरार है. हालांकि अब तक दोनों पक्षों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी