live
S M L

स्मृति ईरानी को आंटी बोलना जाह्नवी कपूर को पड़ा महंगा, कुछ इस तरह मांगनी पड़ी माफी

जाह्नवी कपूर ही जल्‍द ही करण जौहर की मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म तख्‍त में नजर आने वाली हैं.

Updated On: Dec 28, 2018 10:28 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
स्मृति ईरानी को आंटी बोलना जाह्नवी कपूर को पड़ा महंगा, कुछ इस तरह मांगनी पड़ी माफी

बॉलीवुड की नई नवेली एक्‍ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी के साथ अपनी बातचीत को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, हाल ही में स्‍मृति ईरानी और जाह्नवी कपूर एयरपोर्ट पर अचानक एक-दूसरे से मिलीं. जहां पर दोनों ने एक-दूसरे से रुककर काफी देर बात की. वहीं इस दौरान जाह्नवी ने केंद्रीय मंत्री को आंटी कहकर संबोधित किया. हालांकि तुरंत जाह्नवी ने उनसे माफी मांगी.

आपको बता दें कि इस बात का खुलासा खुद स्‍मृमि ईरानी ने अपने इंस्‍टाग्राम वीडियो के जरिए की है. वीडियो शेयर करते हुए स्‍मृति ने लिखा, 'कोई मुझे शूट कर दो' जैसा पल था जब एहसास... 'जब जाह्नवी कपूर ने मुझे आंटी कहा और प्‍यारे तरीके से सॉरी बोला.' मैंने कहा 'कोई बात नहीं बेटा.' ये आज कल के बच्चे. #आंटीकिसकोबोला

(यह भी पढ़ें : Gift : सलमान खान न्यू ईयर पर अपनी मां को देंगे ये नायाब तोहफा, यहां जानिए)

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्‍द ही करण जौहर की मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म तख्‍त में नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म में जाह्नवी के अलावा रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्‍की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म का डायेरक्‍शन खुद करण जौहर करने जा रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi